हरियाणा के सोनीपत में युवती द्वारा युवक पर तेजाब डालने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल, मयूर विहार इलाके में शादी से इनकार करने पर युवती ने युवक पर तेजाब डाल दिया था. पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोनीपत के एसपी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस जानबूझकर महिला की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. उन्होंने मांग की है कि आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाए. जानकारी के अनुसार, मयूर विहार निवासी श्याम अपनी बुआ के पास रहता है. श्याम के माता-पिता का देहांत हो चुका है और उसकी बुआ ने ही उसका पालन पोषण किया है.
करीब एक महीना पहले श्याम की मुलाकात अंजलि नामक युवती से हुई. दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी फिर अंजलि अपनी मां के साथ श्याम के घर रिश्ते की बात करने के लिए आई. मगर, श्याम की बुआ अनीता ने इस शादी के लिए इनकार कर दिया.
इसके बाद अंजलि लगातार श्याम का पीछा करती रही. 26 अक्टूबर को जब श्याम घर से बाहर दूध खरीदने गया, तो मौका पाकर अंजलि ने उस पर तेजाब फेंक दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. श्याम ने खुद बुआ को इसकी जानकारी दी. वहां मौजूद लोगों ने श्याम को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
बुआ ने लगाए गंभीर आरोप
श्याम की बुआ अनीता ने बताया, "अंजलि सोनीपत के बिधल गांव की रहने वाली है. वह श्याम के साथ शादी करना चाहती थी. अंजलि की पहले भी शादी हो चुकी है. उसका चाल-चलन से ठीक नहीं है. जब यह जानकारी उसके पास पहुंची तो, उन्होंने इस रिश्ते करने से मना किया था. इसी के चलते अंजलि ने श्याम पर तेजाब फेंक दिया.'' अनीता ने कहा कि पुलिस जानबूझकर अंजलि को गिरफ्तार नहीं कर रही है. इसमें पुलिस की मिलीभगत है.
श्याम के लिए गए हैं बयान
वहीं, मामले में जानकारी देते हुए एएसपी नीतिका खट्टर ने बताया कि मयूर विहार निवासी श्याम पर तेजाब डाला गया है. आरोप एक महिला पर लगाए गए हैं. श्याम हॉस्पिटल में भर्ती है. उसकी हालत पहले से बेहतर है. श्याम के बयान लिए गए हैं. जल्द ही आरोपी युवती अंजलि को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में कार्रवाई जारी है.
पवन राठी