हरियाणा में दिनदहाड़े शूटआउट, अस्पताल जाकर घायल को दोबारा मारी गोली, दो की मौत

हरियाणा के यमुना नगर में दिन दहाड़े हुए शूटआउट में दो लोगों की हत्या कर दी गई. हैरानी की बात ये है कि एक घायल जब इलाज कराने अस्पताल पहुंचा तो बदमाश उसका पीछा करते हुए वहां तक पहुंच गए और वहां भी दोबारा गोली मार दी. गैंगवार की ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
यमुना नगर में शूटआउट, दो लोगों की गई जान यमुना नगर में शूटआउट, दो लोगों की गई जान

आशीष शर्मा

  • यमुना नगर,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

हरियाणा के यमुना नगर में हुए शूट आउट में दो लोगों की मौत हो गई. हत्या की ये वारदात दिनदहाड़े हुई. खेड़ी गांव में गुरुवार की सुबह बदमाशों ने पुलिस चौकी के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हैरानी की बात ये है कि एक घायल को दोबारा गोली मारने के लिए अपराधी अस्पताल तक पहुंच गए.

Advertisement

दोबारा गोली मारने अस्पताल तक पहुंचे बदमाश

घायल युवक ने जान बचाने के लिए अस्पताल की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाश वहां भी पहुंचे और उसे गोली मार दी. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि बदमाश कैसे गोलीबारी कर रहे हैं.

घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वारदात को लेकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि बदमाश उसे मारने के इरादे से अस्पताल तक पहुंच गए और वहां उसे गोली मार दी. इससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया.

स्थानीय पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और जांच शुरू कर दी है. मौके पर पहुंचे यमुना नगर के एसपी राजीव देसवाल ने बताया कि पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. 'हमने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान शुरू कर दी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. घटना के पीछे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.

Advertisement

आरोपियों को ढूंढ रही पुलिस

गैंगवार की इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.  पुलिस फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.  घटना के पीछे अपराधियों का क्या मकसद था ये जानने के लिए जांच जारी है. 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement