रोहतक: डॉक्टर ने मेडिकल छात्रा को किया किडनैप, फिर ले गया अंबाला, चंडीगढ़

मेडिकल की छात्रा के साथ मारपीट करने के मामले में रोहतक पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया है. वहीं कॉलेज ने भी आरोपी डॉक्टर को निष्कासित कर दिया है. आरोपी डॉक्टर व पीड़ित छात्रा कई महीनों से एक दूसरे को जानते थे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

कमलजीत संधू

  • रोहतक,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच,हरियाणा के रोहतक में एक मेडिकल की छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद रोहतक स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) ने एनाटॉमी में एमडी कर रहे आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर को निष्कासित कर दिया है.

Advertisement

पुलिस ने मेडिकल की छात्रा के साथ मारपीट करने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. मामले में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय जांच की जा रही हैं. 

पुलिस ने करवाया छात्रा का मेडिकल 

रोहतक के उप पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पीजीआईएमएस बीडीएस की छात्रा ने कल रात के समय मारपीट करने बारे शिकायत दी. पुलिस टीम व पीजीआईएमएस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौक़े पर पहुंचे और तुरंत मामले मे संज्ञान लेते आरोपी युवक के ख़िलाफ़ पीजीआईएमएस थाना में FIR दर्ज की गई. छात्रा के परिजनों और अधिवक्ता के सामने छात्रा की काउंसलिंग करवाने के साथ-साथ छात्रा का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया.

यह भी पढ़ें: दो बार वापस लेना पड़ा ट्रांसफर ऑर्डर, साथी डॉक्टर कहते हैं 'माफिया'... कौन है आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष?

Advertisement

मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता छात्रा के बयान दर्ज कराए गए हैं. शिकायत में पीड़ित लड़की ने बताया कि 16 अगस्त को आरोपी डॉक्टर उसे पीजीआईएमएस से अगवा कर अंबाला और चंडीगढ़ ले गया और इस दौरान आरोपी ने उसे प्रताड़ित करने के साथ-साथ मारपीट भी की.

एक-दूसरे को जानते हैं आरोपी और पीड़िता 

प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि पीड़ित छात्रा व आरोपी डॉक्टर दोनों पीजीआईएमएस से ताल्लुक रखते हैं. पीड़ित छात्रा बीडीएस की पढ़ाई कर रही है जबकि आरोपी डॉक्टर एनाटोमी पढ़ाता है. क़रीब 5-6 महीनों से दोनों एक दूसरे को जानते है. लड़की के बयान और जांच में अभी तक यौन उत्पीड़न/रेप का कोई मामला सामने नहीं आया है.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छापेमारी कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ़्तार कर लिया और उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस निरंतर पीड़िता और उसके परिजनों के संपर्क में हैं और उसे हर संभव सहायता दी जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement