जानलेवा कोहरा! हरियाणा में 4 बसें टकराईं, ग्रेटर नोएडा में भी 6 गाड़ियों के बीच भिड़ंत... कई जख्मी

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और हरियाणा के रेवाड़ी में कोहरे के चलते बड़ा हादसा हो गया. ग्रेटर नोएडा में जहां 6 वाहन आपस में भिड़ गए, वहीं रेवाड़ी में 4 बसों के बीच टक्कर हो गई. जिससे कई लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
रेवाड़ी में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बस. (Photo: Screengrab) रेवाड़ी में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बस. (Photo: Screengrab)

देशराज सिंह चौहान

  • रेवाड़ी,
  • 14 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

घने कोहरे के चलते उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एनएच 91 पर आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए. जिसमें कई लोग मामूली रूप से चोटिल भी हुए हैं. वहीं, हादसे के चलते हाईवे पर जाम भी लग गया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में हटाकर जाम को खुलवा रही है. इसके अलावा हरियाणा के रेवड़ी में भी कोहरे के चलते सड़क हादसा हो गया. जहां तीन से 4 बस आपस में टकरा गईं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हाईवे पर आगे... जानवर, कोहरा या खतरनाक मोड़! 'एक्सीडेंट प्रोन' एरिया से पहले मोबाइल पर मिलेगा अलर्ट

हादसा रविवार सुबह रेवाड़ी के गांव गुरावड़ा के नजदीक हुआ. प्रथम दृष्टया हादसे की वजह कम विजिबिलिटी बताई जा रही है. जानकारी सामने आई है कि एक बस रेवाड़ी से झज्जर की ओर जा रही थी. तभी वह एक अन्य बस से टकरा गई. जबकि 2 अन्य वाहन भी उससे टकरा गए. 

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक प्राइवेट बस आगे की तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि दो रोडवेज बस उसके पीछे टकराकर खड़ी हैं. पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे 352 डी पर कोहरे के चलते तीन से 4 बस आपस में टकरा गईं. जिससे कई लोग घायल हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मैं कार में था और उसमें आग लग गई', इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप का कैसे हुआ था एक्सीडेंट? बोले- उस रात...

घायलों को बसों से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही घायलों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

सोनीपत में भी टकराए 12 वाहन

सोनीपत में केएमपी पर कोहरे का कहर दिखा. जहां आपस में करीब एक दर्जन से ज्यादा वाहन टकरा गए. जिससे 10 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे घायल हो गए.  घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत में लाया गया है.

वहीं प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला व दो लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. हादसे में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों ने बताया गाड़ी चलाते समय हाईवे पर नहीं दिखाई दे रहा था. जिसके चलते हादसा हुआ.

पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर

ठंड के चलते पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा पड़ रहा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में रविवार की सुबह विजिबिलिटी कम थी. जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मथुरा में सुबह से ही कोहरे की चादर छाई रही, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई.

Advertisement

कोहरे का सबसे ज्यादा असर मथुरा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखने को मिला, जहां वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई. हाईवे पर चल रहे छोटे और बड़े वाहनों के चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई स्थानों पर दृश्यता 20 से 30 मीटर तक सिमट गई, जिसके चलते वाहन चालकों ने सावधानी बरतते हुए अपनी गाड़ियों की स्पीड कम कर दी. वहीं कुछ वाहन चालक तो हाईवे किनारे अपने वाहन खड़े कर कोहरा छंटने का इंतजार करते नजर आए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement