नूंह में ईंट भट्ठे से 23 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, बिना दस्तावेजों के कर रहे थे काम

नूंह के एक ईंट भट्ठे पर छापेमारी कर पुलिस ने 23 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में चार पुरुष, छह महिलाएं और 13 नाबालिग शामिल हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये सभी लोग बिना किसी वैध कागजात के जिले में रह रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक मजदूरी और कम पैसों में काम के लिए तैयार होने की वजह से ऐसे लोगों को आसानी से काम पर रख लिया जाता है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • नूंह,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

हरियाणा के नूंह जिले में शनिवार को पुलिस ने एक ईंट भट्ठे पर छापेमारी कर 23 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, ये लोग नूंह के बाजडका गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर रहे थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में चार पुरुष, छह महिलाएं और 13 नाबालिग शामिल हैं. नूंह पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये सभी लोग बिना किसी वैध कागजात के जिले में रह रहे थे.

Advertisement

नूंह जिले में पकड़े गए 23 बांग्लादेशी

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग भारत में कैसे और कब दाखिल हुए. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है और संबंधित धाराओं के तहत इन पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने ईंट भट्ठा मालिकों और अन्य स्थानीय व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से अपील की है कि वो अपने कर्मचारियों की अनिवार्य पुलिस सत्यापन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि इस तरह के मामलों से बचा जा सके. पुलिस ने कहा कि जिले में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे.

बिना वैध दस्तावेजों के इतनी बड़ी संख्या में लोगों का भारत में प्रवेश करना और रोजगार पा लेना सुरक्षा के नजरिए से गंभीर माना जा रहा है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह पहला मौका नहीं है जब नूंह जिले में इस तरह की कार्रवाई हुई हो. 

Advertisement

इससे पहले भी अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान चलाए जा चुके हैं, लेकिन मजदूरी और कम पैसों में काम के लिए तैयार होने की वजह से ऐसे लोगों को आसानी से काम पर रख लिया जाता है. पुलिस गिरफ्तार किए गए इन लोगों की पृष्ठभूमि और भारत में उनके प्रवेश से जुड़े नेटवर्क की जांच कर रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement