'जो देश विरासत सुरक्षित नहीं रख पाता, वो भविष्य खो देता है', गुजरात में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने अहमदाबाद में कहा,'जो देश अपनी विरासत को सुरक्षित नहीं रख पाता, वो देश अपना भविष्य भी खो देता है. बापू का ये साबरमती आश्रम देश ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानव जाति की ऐतिहासिक धरोहर है. लेकिन आजादी के बाद इस विरासत के साथ न्याय नहीं हुआ.'

Advertisement
PM Modi PM Modi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम के पुनर्निमाण प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. बता दें कि यहां 'आश्रम भूमि वंदना' कार्यक्रम के तहत 1200 करोड़ रुपए की लागत से आश्रम का दोबारा विकास किया जा रहा है. योजना के तहत इस आश्रम को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा. 

पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा,'जो देश अपनी विरासत को सुरक्षित नहीं रख पाता, वो देश अपना भविष्य भी खो देता है. बापू का ये साबरमती आश्रम देश ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानव जाति की ऐतिहासिक धरोहर है. लेकिन आजादी के बाद इस विरासत के साथ न्याय नहीं हुआ.'

Advertisement

10 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के दिन ही 10 वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली (ऑनलाइन) हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा आज मौजूदा 4 ट्रेनों के रूट भी बढ़ाए गए. 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद अब देश में वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 50 से ज्यादा हो गई है. इन 10 ट्रेनों के बाद अब देश में 51 वंदे भारत ट्रेन हो गई हैं.

इन नई ट्रेनों को मिला ग्रीन सिग्नल

जिन ट्रेनों को आज हरी झंडी दिखाई गई है, उनमें मैसूर- डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई), लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, दिल्ली (निजामुद्दीन)-खजुराहो, सिकंदराबाद- विशाखापट्टनम, न्यू जलपाईगुड़ी- पटना, पटना-लखनऊ, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल और पुरी-विशाखापट्नम शामिल हैं.

पीएम मोदी ने आश्रम के पुनः निर्माण कार्य पर आश्रम की पुस्तिका मेंं ये बातें लिखीं.

इन ट्रेनों को मिला एक्सटेंशन

Advertisement

आज अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को द्वारका तक, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत एक्सप्रेस को चंडीगढ़ तक, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रयागराज तक और तिरुवनंतपुरम-कासरगोड़ वंदे भारत एक्सप्रेस को मंगलुरू तक एक्सटेंशन दिया गया.

35 रेल रेस्टोरेंट का लोकार्पण

पीएम मोदी ने मुंबई के अंधेरी और बोरीवली में पश्चिम रेलवे के रेल कोच रेस्तरां समेत 35 रेल कोच रेस्तरां का लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री देशभर में फैले 1500 से अधिक वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का भी लोकार्पण किया. ये स्टॉल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देंगे और स्थानीय कारीगरों और व्यवसायों के लिए आय उत्पन्न करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement