उद्योगपति सतीश मित्तल की रोड एक्सीडेंट में मौत, भतीजी को विदा कर जा रहे थे घर

हरियाणा में पानीपत हाइवे पर हुए दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में मशहूर उद्योगपति सतीश मित्तल की मौत हो गई है. परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. मित्तल परिवार भतीजी की शादी के बाद करनाल से घर लौट रहा था. इस हादसे से परिवार व पानीपत के उद्योगपतियों में मातम पसरा हुआ है.

Advertisement
उद्योगपति सतीश मित्तल की रोड एक्सीडेंट में मौत उद्योगपति सतीश मित्तल की रोड एक्सीडेंट में मौत

aajtak.in

  • पानीपत ,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

हरियाणा के पानीपत में दर्दनाक हादसा हुआ है. भतीजी की डोली विदा कर पानीपत लौट रहे मशहूर उद्योगपति सतीश मित्तल की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. इसके साथ ही उनके परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गौरतलब है कि सतीश मित्तल का परिवार करनाल में भतीजी की शादी के बाद पानीपत लौट रहा था. इसी दौरान पानीपत हाइवे पर बडौली गांव के पास एक ट्रक रोड पर खड़ा था. इसी में कार पीछे से जा घुसी.

Advertisement

मौके पर ही मित्तल की मौत

हादसे में सतीश मित्तल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बेटा, बेटी, पत्नी और उनकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत गंभीर देखते हुए सभी को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. 

परिवार के साथ लौट रहे थे

सतीश मित्तल के परिजन मनीष ने बताया कि करनाल के मधुबन में सतीश मित्तल की भतीजी की शादी थी. सुबह उसकी विदाई होने के बाद मित्तल वापस अपने परिवार के साथ पानीपत लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. उधर, सदर थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.

मित्तल स्पिनिंग मिल के मालिक थे सतीश

हादसे में जान गंवाने वाले सतीश मित्तल मित्तल स्पिनिंग मिल के मालिक थे. वो पानीपत के जाने-माने उद्योगपतियों में शामिल थे. हादसे के बाद परिवार व पानीपत के उद्योगपतियों में मातम का माहौल है.

Advertisement

(रिपोर्ट- प्रदीप कुमार)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement