बीच सड़क लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर चाकू से हमला, बचाव करने वालों को भी मनचलों ने पीटा-Video

हरियाणा के पलवल में छेड़छाड़ एक मामला सामने आया है. जिसमें मनचले सरेराह एक लड़की से छेड़छाड़ कर रहे हैं. वहीं, विरोध करने पर मारपीट भी कर रहे हैं. वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे के तलाश की जा रही है.

Advertisement
पलवल में बीच सड़क मनचलों ने लड़की से की छेड़छाड़ पलवल में बीच सड़क मनचलों ने लड़की से की छेड़छाड़

सचिन गौड़

  • पलवल,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

हरियाणा के पलवल में राह चलती लड़की के साथ छेड़छाड़ करने व विरोध करने पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरे की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बहन के साथ सब्जी लेने जा रही थी लड़की

Advertisement

जानकारी के मुताबिक लड़की रविवार की शाम करीब 5:30 बजे अपनी बहन के साथ सब्जी लेने जा रही थी. तभी रास्ते में पीछे से बाइक पर सवार दो लड़के आए और जानबूझकर उसे टक्कर मार दिए. साथ ही दोनों ने लड़की के साथ छेड़छाड़ भी शुरू कर दी. वहीं, जब लड़की ने विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला भी कर दिया. इस हमले के चलते लड़की घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

यह भी पढ़ें: बेटे ने की लड़की से छेड़खानी, विरोध करने पर बाप के साथ मिलकर पीटा

इस दौरान बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी दोनों ने हमला कर दिया. लड़की से जब दोनों मारपीट कर रहे थे, उसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Advertisement

पुलिस का दावा जल्द गिरफ्तार होगा दूसरा आरोपी

घटना के संबंध में पीड़िता की बहन ने बताया कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर दोनों ने मुझे धक्का दिया और नाली में धकेल दिया. जबकि मेरी बहन को पीटा और उसके सिर में चाकू मार दी. घटना को लेकर पलवल के डीएसपी विशाल कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement