गुरुग्राम: बिना नंबर प्लेट की चलती कार से आतिशबाजी, तीन छात्र गिरफ्तार

गुरुग्राम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां चलती कार से आतिशबाजी की जा रही है, इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियो की पहचान लोकेश ठाकरां, जतिन व विवेक के रूप में हुई है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार में नंबर प्लेट भी नहीं है.

Advertisement
चलती कार से हुई आतिशबाजी चलती कार से हुई आतिशबाजी

नीरज कुंदन

  • गुरुग्राम ,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां चलती कार से आतिशबाजी की जा रही है, इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी छात्र हैं और इलाके में अपनी धाक जामाने के इरादे से उन्होंने ऐसा किया. आरोपियो की पहचान लोकेश ठाकरां, जतिन व विवेक के रूप में हुई है.  

Advertisement

डीसीपी ईस्ट मयंक गुप्ता ने बताया कि युवकों के पास से मिली कार को भी जब्त कर लिया गया है. इस घटना में इस्तेमाल हुई अन्य कार को भी तलाशा जा रहा है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस तरह की नॉनसेंस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

चलती कार से आतिशबाजी का वीडियो वायरल

तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियो की पहचान लोकेश ठाकरां, जतिन व विवेक के रूप में हुई है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार में नंबर प्लेट भी नहीं है, इससे यह लग रहा है कि जानबूझकर वीडियो को बनाया गया.

पुलिस ने तीन छात्रों को किया गिरफ्तार 

बता दें कि पिछले साल भी गुरुग्राम के साइबर हब रोड पर एक युवक अपनी चलती गाड़ी पर पटाखे जलाते हुए नजर आया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था और उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement