हरियाणा के पानीपत की रहने वाली मॉडल शीतल उर्फ सिमी चौधरी की हत्या के मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है. शीतल का शव सोनीपत में मिला, लेकिन पोस्टमार्टम नहीं हो सका. शव को खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. परिवार और पानीपत पुलिस सोनीपत नागरिक अस्पताल पहुंचे.
पानीपत की उरलाना चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शीतल और सुनील कुमार पिछले पांच सालों से दोस्त थे. शीतल अपने पति से झगड़ा कर अलग रह रही थी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि जिस गाड़ी में शीतल आखिरी बार देखी गई थी, वह गाड़ी सुनील कुमार के नाम पर है और उसे पानीपत की नहर से बरामद किया गया है.
मॉडल शीतल की हत्या में बड़ा खुलासा
शीतल और सुनील दोनों शादीशुदा हैं. पुलिस को शक है कि शीतल की हत्या सुनील ने की. आखिरी बार शीतल को सुनील के साथ ही देखा गया था. घटना के बाद से सुनील गायब था. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
शव खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया
पानीपत पुलिस अब इस मामले में पूरी तरह से जांच कर रही है और जल्द ही यह खुलासा कर सकती है कि आखिर इस वारदात को अंजाम क्यों दिया गया. पुलिस ने बताया कि मॉडल शीतल की बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. उसका शव एक नहर के पास से बरामद किया गया है. पिछले दिनों ही वह गायब हो गई थी. जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था.
पवन राठी