पता नहीं मैं कहां हूं... 4 माह बाद आया गुस्से में घर से भागी नाबालिग का फोन, पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला

4 महीने पहले गुरुग्राम में गुस्से में अपना घर छोड़कर भागी 16 साल की लड़की को पुलिस ने उसके एक कॉल से ढूंढ निकाला है. पुलिस ने कथित तौर पर लड़की को अपने साथ ले जाने वाले एक व्यक्ति और उसके बेटे को उसका यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Advertisement
पुलिस ने कन्नौज से ढूँढी गुरुग्राम में लापता हुई बच्ची  (ai image) पुलिस ने कन्नौज से ढूँढी गुरुग्राम में लापता हुई बच्ची (ai image)

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने इसी साल अगस्त से लापता 16 साल की लड़की को उत्तर प्रदेश के कन्नौज से ढूंढ निकाला है. लड़की गुस्से में अपना घर छोड़कर भाग गई थी.अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कथित तौर पर लड़की को अपने साथ ले जाने वाले एक व्यक्ति और उसके बेटे को उसका यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Advertisement

आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम लाया गया. यहां एक अदालत ने उस व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि उसके बेटे को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. इधर,लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया है.

उन्होंने बताया कि खांडसा गांव के पास एक कॉलोनी की रहने वाली लड़की 22 अगस्त को घर से चली गई था. इसके बाद उसके परिवार के सदस्यों ने सेक्टर 10 पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. छह दिसंबर को लड़की ने एक अज्ञात मोबाइल नंबर से अपनी मां को कॉल कर बताया कि उसे नहीं पता कि वह कहां है. जब उसकी मां ने पुलिस से संपर्क किया, तो नंबर का पता कन्नौज में चला, जहां से उसे रविवार को ढूंढकर लाया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की के बयान के आधार पर, पुलिस ने दो लोगों - अमर सिंह और उनके बेटे जसवंत को गिरफ्तार कर लिया, जो कन्नौज के पास एक गांव के मूल निवासी थे. लड़की ने दावा किया कि जब वह अपने घर से निकलने के बाद बस स्टैंड पर पहुंची तो अमर सिंह उससे मिला और उसे अपने गांव ले गया, जहां उसने और उसके बेटे ने उसका यौन शोषण किया. अधिकारी ने कहा कि लड़की के बयान के आधार पर, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत धाराएं मामले में जोड़ी गईं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement