रेवाड़ी: बीच सड़क लेटकर शराबी ने किया ट्रैफिक जाम, पुलिस ने खदेड़ा

रेवाड़ी में रात करीब 12 बजे शहर के व्यस्ततम सर्कुलर रोड पर एक शराबी कानोड गेट से कुछ ही दूरी पर नई बस्ती वाले कट पर बीच सड़क लेट गया. सड़क पर शख्स को ऐसा पड़ा देख कई वाहनों के ब्रेक लग गए और उसे रास्ते से हटने के लिए कहा पर वह नहीं माना और लोगों के साथ गाली-गलौज करने लगा.

Advertisement
शराबी ने बीच सड़क लेटकर जमकर किया ड्रामा शराबी ने बीच सड़क लेटकर जमकर किया ड्रामा

देशराज सिंह चौहान

  • रेवाड़ी,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

हरियाणा के रेवाड़ी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक शराबी बीच सड़क ड्रामा कर रहा है. करीब 15 मिनट तक शराबी सड़क के बीचों-बीच लेटा रहा, जिसकी वजह से ट्रैफिक भी बाधित हो गया. वाहन चालक हॉर्न बजाते रहे, सड़क से हटने की बजाए शराबी उल्टा वाहन चालकों से ही लड़ने लगा. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब को सड़क से खदेड़ा. 

Advertisement

बीच सड़क शराबी ने जमकर किया हंगामा

दरअसल, रात करीब 12 बजे शहर के व्यस्ततम सर्कुलर रोड पर एक शराबी कानोड गेट से कुछ ही दूरी पर नई बस्ती वाले कट पर बीच सड़क लेट गया. सड़क पर किसी शख्स को पड़ा देख कई वाहनों के ब्रेक लग गए. वाहन चालक हॉर्न बजाते रहे. तभी एक बाइक वहां से गुजर रहे दो लोगों ने उसे सड़क पर पड़ा देख उठने के लिए कहा तो उल्टा शराबी उन्हें ही गाली-गलौज करने लग गया. 

शराबी ने लोगों के साथ गाली गलौज की

एक बार वह सड़क से उठा, लेकिन फिर से सड़क पर लेट गया. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई. 15 मिनट तक शराबी वहां ड्रामा करता रहा. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शराबी को सड़क से हटाकर खदेड़ दिया.

Advertisement

पुलिस ने शाराबी को मौके खदेड़ा

इसके बाद सर्कुलर रोड पर ट्रैफिक सुचारू हो सका. बता दें कि सर्कुलर रोड पर रात के वक्त भारी वाहनों का काफी दबाव रहता है. ऐसे में अंधेरे के कारण हादसा भी हो सकता था. शराबी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement