रोहतक में गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या, गैंगवार में दिया घटना को अंजाम

हरियाणा के रोहतक में बदमाशों ने दो बुजुर्ग पर गोलियों की बौछार कर दी. इस गोलीबारी में एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे जख्मी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि गैंगवार में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना रोहतक महम कस्बे की है.

Advertisement
घटनास्थल पर जुटी भीड़ घटनास्थल पर जुटी भीड़

सुरेंदर सिंह

  • रोहतक,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

रोहतक का महम कस्बा मंगलवार को फायरिंग से दहल गया. दोपहर को करीब साढ़े बारह बजे भिवानी स्टैंड पर बाइक और कार से आए बदमाशों ने दो बुजर्गों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. महम में भिवानी स्टैंड पर लोगों की अच्छी खास भीड़ थी.

Advertisement

बताया जाता है कि कार और बाइक पर सवार होकर आए आठ दस बदमाशों ने अपनी बाइक एक निजी अस्पताल के पास खड़ी की. इसके बाद भिवानी जाने के लिए भिवानी स्टैंड पर एक तंबाकू की दुकान पर हुक्का पी रहे डीसी गैंग के गुर्गे निदाना निवासी संदीप धरती के चाचा वजीर सिंह को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

बदमाशों ने वजीर सिंह को मारी पांच गोली
गोलीबारी के दौरान करीब पांच गोली लगने से वजीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहां बैठे एक किसान बिल्लू की को भी गोली गर्दन में लगी है. भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हुई ताबतोड़ फायरिंग करने बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इस फायरिंग की जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Advertisement

एक व्यक्ति की हालत गोली लगने से गंभीर
बताया जाता है कि किसी ने फोन में भागते हुए एक बदमाश को रिकार्ड भी किया है. एक गोली वहां हुक्का पी रहे किशनगढ़ निवासी बल्लू नंबरदार के सिर में लगी. इसके बाद उसे महम के अस्पताल में पहुंचाया गया. वहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है.

कई सालों से चल रहा है गैंगवार
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. डीएसपी संदीप कुमार व एसएचओ सत्यपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि धौलू गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है तथा दोनों के बीच पिछले कई साल से गैंगवार चल रहा है. इसमें अब तक दोनों पक्षों के करीब 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

एक ही गांव के हैं दोनों गैंग
दोनों गैंग निदाना गांव के हैं. पिछले कई वर्षों से डीसी व धौलू गैंग के बीच गैंगवार चलता आ रहा है. गैंगवार में अब तक दोनों पक्षों के करीब छह लोगों की जान जा चुकी है. दोनों गैंग अक्सर एक दूसरे पर हमला करने की फिराक में रहते हैं. दोनों ही किसी भी मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देते.  गांव में चल रही गैंगवारी से गांव व आसपास के ग्रामीणों में दशहत बनी रहती है.

Advertisement

मंत्री जेपी दलाल पट्टे पर खेती करता था वजीर सिंह
प्रत्यक्षदर्शी बिजेंद्र ने बताया कि हम दुकान में हुक्का पी रहे थे. तभी दो लोग आए और फायरिंग कर दी. बिल्लू को गोली मारी. उसके बाद एक निदाना के रहने वाले को कई गोली मारी. जिसकी मौके पर मौत हो गई.बताया जाता है कि निंदाना से लोहारू शिफ्ट हुए वजीर सिंह अपने भाई शमशेर के साथ खेती करते थे. फिलहाल दोनों भाईयों ने प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल की खेती पट्टे पर ली हुई है.

भाईयों से मिलने गांव आया था मृतक
वजीर सिंह किसी काम से गांव में रह रहे अपने भाइयों से मिलने के लिए गांव आया हुआ था.  मंगलवार को लोहारू जाने के लिए मंगलवार दोपहर भिवानी स्टैंड पर पहुंचे थे. वहां वाहन के इंतजार में स्टैंड पर एक तंबाकू की दुकान पर हुक्का पी रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी.

जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
एसएचओ महम ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. एसएफएल की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. गैंगवारी में घटना को अंजाम दिया गया है तथा आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement