अमेरिका और जॉर्जिया में पकड़े गए हरियाणा के दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टर... विदेशी धरती पर भारत की बड़ी कार्रवाई

भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने विदेशों में छिपे अपराधियों पर बड़ी चोट की है. हरियाणा और पंजाब में मोस्ट वांटेड चल रहे दो कुख्यात गैंगस्टर अब विदेशी धरती पर हिरासत में हैं और दोनों को भारत लाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

Advertisement
गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग और भानु राणा को विदेशी भरती पर पकड़ा गया. (Photo- ITG) गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग और भानु राणा को विदेशी भरती पर पकड़ा गया. (Photo- ITG)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

सुरक्षा एजेंसियों और हरियाणा पुलिस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता मिली है. विदेशी धरती पर गैंगस्टरों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में भारत के दो मोस्ट वांटेड अपराधी वेंकटेश गर्ग और भानु राणा को जॉर्जिया और अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया है. दोनों पर हरियाणा और पंजाब में कई संगीन मामले दर्ज हैं.

दोनों गैंगस्टरों के खिलाफ भारत में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन पर हरियाणा और पंजाब में कई मामले दर्ज हैं. सरकार की तरफ से विदेशों में छिपे गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

जॉर्जिया में वेंकटेश गर्ग गिरफ्तार, जल्द होगा प्रत्यर्पण

हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग जॉर्जिया में हिरासत में लिया गया है. इसे भारत लाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक, वेंकटेश गर्ग को बहुत जल्द जॉर्जिया से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है. उसे भारत लाने के लिए हरियाणा SP के नेतृत्व में एक विशेष टीम जॉर्जिया पहुंच चुकी है.

वेंकटेश गर्ग पर हरियाणा और पंजाब में कई गंभीर मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से विदेश भागकर सक्रिय था. वेंकटेश गर्ग कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के गैंग से जुड़ा हुआ है.

USA में कुख्यात अपराधी भानु राणा पकड़ा गया

वहीं दूसरी तरफ, अमेरिका में हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर भानु राणा हिरासत में लिया गया है. भानु राणा को जल्द भारत डिपोर्ट किया जाएगा. यह गिरफ्तारी भारत की ओर से दिए गए इनपुट और इंटरनेशनल ऑपरेशन का हिस्सा है. भानु राणा का नेटवर्क हरियाणा और पंजाब में सक्रिय रहा है और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है भानु

पुलिस जांच में सामने आया कि भानु राणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. भानु राणा का नेटवर्क हरियाणा, पंजाब और दिल्ली तक फैला है. पंजाब में हुए एक ग्रेनेड हमले की जांच में उसका नाम सामने आया था. जांच एजेंसियों के अनुसार, अमेरिका में बैठे उसके कुछ संपर्क इस नेटवर्क से जुड़े हैं. पुलिस अब तक भानु राणा के कई साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उसके खिलाफ कई मामलों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement