विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल ने गुरुग्राम में शुक्रवार को कहा कि कट्टरपंथियों और जेहादियों से आत्मरक्षा के लिए अगर हिंदुओं को हथियार के लिए लाइसेंस चाहिए तो वे जिला प्रशासन से लाइसेंस बनवाने में उनकी मदद करेंगे.
वीएचपी के प्रांत प्रमुख और बजरंग दल के संयोजक ने प्रेस वार्ता कर मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. उनका कहना है कि जेहादी व कट्टरपंथी लोग नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले हिंदुओं धमकी दे रहे हैं, जिस कारण उनकी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
मां काली, भगवान शिव का अपमान करने वालों पर करेंगे FIR
शीतला माता मंदिर परिसर में सयुंक्त प्रेस वार्ता में विश्व हिन्दू परिषद् की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि किसी भी हिंदू को धमकी मिलने पर वे उसकी पूरी सहायता भी करेंगे.
वहीं बजरंग दल हरियाणा इकाई के संयोजक भारत भूषण सहित ने कहा कि मां काली और भगवान शिव का अपमान निंदनीय है. ऐसा करने वालों के खिलाफ देशभर में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. वहीं उन्होंने हरियाणा बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अरुण यादव को पद से हटाने के फैसले पर टिप्पणी करने से मना करते हुए कहा कि यह बीजेपी का अंदरूनी मामला है.
VHP ने 12 राज्यों में जारी किए हेल्पलाइन नंबर
वीएचपी ने अपने ट्विटर हैंडल से हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. VHP ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली, कर्नाटक, बिहार, उड़ीसा, मध्य प्रदेश के बजरंग दल के प्रांत प्रभारियों का हेल्प नंबर जारी किया है.
साथ ही VHP ने कहा है कि जिहादी ताकतों द्वारा खतरा होने पर पीड़ित हिंदू हमारे बजरंग दल हेल्पलाइन नंबर या उनके संबंधित क्षेत्रों से संपर्क कर सकते हैं. बाकी राज्यों के नंबर जल्द जारी होंगे.
'पुलिस मदद न करे तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें'
वीएचपी के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने आरोप लगाया कि लोगों को उनके सोशल मीडिया पोस्ट के लिए धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा था कि जिस तरह अमरावती के उमेश कोल्हे और उदयपुर के कन्हैया लाल मारे गए, पूरी दुनिया हिल गई है. उन्होंने अपील की कि "हिंदू समाज" के लोगों को जब भी धमकी मिलें, तो वह तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं.
उन्होंने कहा कि 'अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें, विहिप की युवा शाखा बजरंग दल के कार्यकर्ता आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई पोस्ट पसंद नहीं आया तो जान से मारने की धमकी दी जाएगी? हिंदू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.
नीरज वशिष्ठ