अंबाला: घरेलू विवाद में पति ने गला घोंटकर की पत्नी की हत्या, आरोपी अरेस्ट

अंबाला में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अब उन्हें तीन मासूम बच्चों की चिंता सता रही है जो अब अनाथ हो गए हैं. 

Advertisement
पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

कमलप्रीत सभरवाल

  • अंबाला ,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

हरियाणा के अंबाला में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.  

मृतका की पहचान मनमोहन नगर अंबाला सिटी निवासी ज्योति (26) पत्नी शशि के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें उनके तीन मासूम बच्चों की चिंता सता रही है जो अब अनाथ हो गए हैं. 

Advertisement

पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या

बताया जा रहा है कि कैथल के गांव प्यौदा निवासी ज्योति की अंबाला सिटी के मनमोहन नगर निवासी शशि के साथ करीब 6 साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद से शशि और ज्योति के 3 बच्चे हुए. मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि पति शादी के बाद से ही ज्योति के साथ मारपीट करता था. कई बार मारपीट करके ज्योति को मायके भी भेज चुका था. 

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार 

इस मामले पर बलदेव नगर थाना के एसएचओ संदीप कुमार ने बताया कि उन्हें नागरिक अस्पताल से एक महिला के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि मृतका की हत्या उसकी पति ने की है. आरोपी पति को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मृतका के परिजन आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement