निजी ढाबों पर नहीं रुकेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें, बिना नंबर के वाहनों पर होगी कड़ी कार्रवाई

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए हैं कि हरियाणा रोडवेज की बसों को अब निजी ढाबों पर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. वहीं, बिना नंबर प्लेट के चलने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा और हरियाणा में बसों और उनके रूट विवरण के लिए डिजिटल एप बनाया जाएगा.

Advertisement
Haryana Cabinet Minister Anil Viz Haryana Cabinet Minister Anil Viz

अमन भारद्वाज

  • चंडीगढ़,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग के साथ बैठक में आदेश दिए कि हरियाणा में रोडवेज बसों को अब निजी ढाबों पर रुकने की अनुमति नहीं होगी. परिवहन मंत्री अनिल विज ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर किसी ने आदेशों का उल्लंघन किया तो लोगों को खाने के लिए मजबूर करने वाले ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं बसों को केवल बस स्टैंड, कैंटीन या ढाबों पर ही खाने और रुकने की अनुमति होगी, जिसके लिए विभाग अपने बस स्टैंड, भोजनालयों और कॉर्नर/ढाबों आदि की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार करेगा. 

प्राइवेट ढाबों पर नहीं रुकेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें

हरियाणा की सड़कें विशेषकर दिल्ली को जोड़ने वाले राजमार्ग बड़े नामों वाले विभिन्न थीमों और विभिन्न प्रकार के भोजन वाले ढाबों से भरे पड़े हैं, लेकिन हरियाणा परिवहन विभाग ने हरियाणा रोडवेज को सड़क पर कुछ निश्चित बिंदुओं पर निजी ढाबों में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है, जिससे लोगों के पास यात्रा के दौरान केवल कुछ महंगे विकल्प ही रह गए हैं. 

Advertisement

बैठक में विज ने रोडवेज जीएम और अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि बसों में रूटीन चेकिंग बढ़ाई जाए, जनता की सुविधा का ध्यान रखा जाए, लोगों को परेशानी न हो इसकी जांच अधिकारी करें और बस स्टैंड पर बिकने वाली सामग्री की भी जांच की जाएगी. इसके लिए फूड सेफ्टी टीम के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है. 


विज ने कहा कि रेलवे कैंटीन की तरह ही यहां भी बेहतर कैंटीन बनाने की संभावनाएं तलाशी जाएं और हरियाणा के सभी बस अड्डों के रख-रखाव को प्राथमिकता के आधार पर अनुमानित प्रक्रिया के तहत किया जाए. विज ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी बस अड्डों पर पेयजल, सफाई, यात्रियों के बैठने के लिए बैंच, लाइट व पंखे आदि की व्यवस्था और रख-रखाव का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए. विज का कहना है कि हरियाणा में कई गाड़ियां बिना नंबर प्लेट के चलती हैं. अब ऐसा नहीं होगा. अगर कोई गाड़ी बिना नंबर प्लेट के चलती है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा. 

Advertisement


रोडवेज बनाएगा टाइमिंग के लिए डिजिटल ऐप

बैठक में अनिल विज ने सुझाव दिया कि रोडवेज बसों की टाइमिंग के लिए ऐप बनाया जाए, जिसे जीपीएस से जोड़ा जाए, जिससे अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने में आसानी होगी और लोग बसों की टाइमिंग देख सकेंगे साथ ही रूट की जानकारी भी मिलेगी और ग्रामीण रूटों पर विद्यार्थियों व लोगों को सुविधा होगी. इसके अलावा निजी बसों को गांवों और प्रत्येक रूट से गुजरना चाहिए, लेकिन इसका पालन नहीं किया जाता है, जिसकी जांच कर मॉनिटरिंग की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement