हरियाणा: निर्दलीय MLA बलराज कुंडू के घर IT की रेड, कृषि कानूनों के खिलाफ उठा रहे हैं आवाज

नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाले हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. रोहतक के सेक्टर-14 स्थित कुंडू निवास पर भारी पुलिस बल के साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची है.

Advertisement
निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू (फाइल फोटो) निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू (फाइल फोटो)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • बलराज कुंडू के आवास औऱ ससुराल में छापेमारी
  • पिछले साल सरकार से समर्थन लिया था वापस

नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाले हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. रोहतक के सेक्टर-14 स्थित कुंडू निवास पर भारी पुलिस बल के साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची है. पिछले साल ही विधायक बलराज कुंडू ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार से समर्थन वापस लिया था.

Advertisement

बताया जा रहा है कि निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के रिश्तेदारों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है. हिसार के हांसी शहर स्थित विधायक बलराज कुंडू के ससुराल में भी आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं. आयकर विभाग की टीम सुबह 7 बजे ही बलराज कुंडू के ससुराल पहुंची. इस दौरान उनकी सास मैना देवी मौजूद थीं.

इन दिनों निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू जोरशोर से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. वह कई किसान महापंचायत की मंच पर भी नजर आ चुके हैं. हाल में बलराज कुंडू एक किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे, तभी आयोजकों ने उन्हें महापंचायत की मर्यादा न तोड़ने की नसीहत दी. इसके बाद बलराज कुंडू ने माइक छोड़ दिया.

दरअसल, एक किसान महापंचायत में विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि अभय चौटाला ने बीजेपी के कहने पर इस्तीफा दिया है और किसान संगठन उन्हें सम्मानित करने वाले हैं. इस पर किसान नेताओं ने उन्हें बीच में ही टोक दिया. इसके बाद बलराज कुंडू ने माइक छोड़ दिया. फिर किसान नेताओं ने कहा कि आप महापंचायत की मर्यादा न तोड़े.

Advertisement

क्यों हरियाणा सरकार से बलराज कुंडू ने समर्थन लिया था वापस

गौरतलब है कि महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने पिछले साल ही हरियाणा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. कुंडू ने पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, लेकिन कार्रवाई न होने पर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. कुंडू ने कहा था कि वे भ्रष्ट सरकार को समर्थन करने वाले मुख्यमंत्री से अपना समर्थन वापस लेते हैं.

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने (मनीष ग्रोवर) ने शुगर मिल से शीरे का घोटाला किया था, इसके अलावा रोहतक नगर निगम में भी घोटाला किया गया था. कुंडू के इन आरोपों के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी गठित की थी, लेकिन मनीष ग्रोवर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement