देश में कोरोना एक बार फिर पांव पसारने लगा है. हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं. गुरुग्राम से दो और फरीदाबाद में एक मामले की पुष्टि हुई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम में संक्रमितों में एक 31 साल की महिला शामिल है, जो हाल ही में मुंबई से लौटी थी. वहीं, दूसरे मरीज 62 साल के बुजुर्ग व्यक्ति हैं. हालांकि उन्होंने कोई यात्रा नहीं की है. दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग उनकी निगरानी कर रहा है.
हरियाणा में पांव पसार रहा कोरोना
गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के डॉ. जे.पी. राजलिवाल ने बताया, 'दोनों मरीजों को उनके घरों में आइसोलेट किया गया है. हमने उन्हें परिवार से दूरी बनाने की सलाह दी है. साथ ही, उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है ताकि उनके सैंपल लेकर जांच की जा सके.'
फरीदाबाद के मामले में 28 साल के युवक सहेतपुर, पल्ला क्षेत्र का निवासी है, जो एक सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है. उसे पिछले कुछ दिनों से बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत थी. इसके बाद वह इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल गया, जहां कोविड जांच में वह संक्रमित पाया गया.
फरीदाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रामभगत ने बताया, 'युवक और उसके परिवार के सभी सदस्य फिलहाल स्वस्थ हैं. हमने सफदरजंग अस्पताल को पत्र लिखकर युवक के गले के सैंपल की मांग की है ताकि संक्रमण के वेरिएंट की पुष्टि की जा सके.'
तीनों मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और संभावित संपर्कों की पहचान और जांच की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है. विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्कता बरतने, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने की अपील की है.
aajtak.in