हमेशा साथ रहने वाले बॉयफ्रेंड ने आखिर क्यों किया मॉडल शीतल का कत्ल, गिरफ्तारी के बाद अब खुलेंगे राज

हरियाणा की 24 वर्षीय मॉडल शीतल की हत्या मामले में पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड सुनील को गिरफ्तार कर लिया है. सुनील इसराना का रहने वाला है. हत्या के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए उसने नहर में कार गिरने का ड्रामा किया था.

Advertisement
शीतल हत्याकांड में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार शीतल हत्याकांड में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

अरविंद ओझा / प्रदीप रेढू

  • सोनीपत,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

हरियाणवी मॉडल शीतल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. वहीं, अब सीआईए वन पुलिस टीम ने आरोपी बॉयफ्रेंड सुनील को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसने हत्या क्यों की, इसका खुलासा अब पुलिस पूछताछ में होगा. शीतल के परिजनों ने 14 जून को थाना मतलौडा में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जबकि उसका शव सोमवार सुबह सोनीपत के खरखौदा के पास नहर में मिला था.

Advertisement

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया की थाना मतलौडा में 15 जून को पानीपत की सतकरतार कालोनी निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वे 5 भाई बहन हैं. चौथे नंबर की बहन शीतल 24 उसके साथ रहती है, जो हरियाणवी एल्बम में बतौर मॉडल का कार्य करती थी. 14 जून को शीतल अहर गांव में शूटिंग के लिए गई थी. जो वापिस नहीं आई. महिला की शिकायत पर बीएनएस की धारा 127(6) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी.

पुलिस गिरफ्त में शीतल का बॉयफ्रेंड सुनील

यह भी पढ़ें: टूटी शादी और 5 साल की दोस्ती... ब्वॉयफ्रेंड ही निकला हरियाणवी मॉडल शीतल का कातिल, सामने आया अंतिम Video

हत्या के बाद कार नहर में गिरने का किया था ड्रामा

Advertisement

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सोमवार सुबह सोनीपत पुलिस को खरखौदा के पास नहर में एक महिला का शव मिला था. शिनाख्त कराने पर शव की पहचान शीतल 24 के रूप में हुई थी. पुलिस ने शव का पीजीआई खानपुर में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया. वहीं, देर शाम  आरोपी इसराना निवासी सुनील को पार्क अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. 

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हरियाणवी मॉडल शीतल की चाकू से हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. आरोपी ने हत्या कर पुलिस पकड़ से बचने के लिए गाड़ी नहर में गिरने का ड्रामा किया था. प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने का प्रयास करेगी. इसके अलावा पुलिस हत्या के अन्य वजहों के बारे में भी पूछताछ करेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement