हरियाणा: नूंह तबलीगी जलसे में पहुंचे बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह पिंटू, बोले- हमें एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए

पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू ने कहा कि यहां बुराई के रास्ते को छोड़कर अच्छाई के रास्ते पर चलने की बात की जा रही है, अच्छा आयोजन है. हमें एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए.

Advertisement
नूंह तबलीग़ी जलसे में पहुंचे बीजेपी नेता नूंह तबलीग़ी जलसे में पहुंचे बीजेपी नेता

aajtak.in

  • नूंह,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:18 AM IST

हरियाणा (Haryana) के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में चल रहे तीन दिवसीय तबलीगी जलसा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू शामिल हुए. मौके पर पहुंचकर उन्होंने आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की है. उनके साथ जिला महामंत्री जतिन बुसरी एवं पूर्व स्पीकर भाजपा नेता आजाद मोहम्मद भी नजर आए. 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू ने बताया कि यहां बुराई के रास्ते को छोड़कर अच्छाई के रास्ते पर चलने की बात की जा रही है, अच्छा आयोजन है. हमें एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए. मुसलमान को मंदिर का और हिंदुओं को मस्जिद का इस तरह सम्मान करना चाहिए, जिस तरह अपने धर्म के पूजनीय स्थलों का सम्मान करते हैं. दुनिया में सेवा करने के लिए इंसान आया है, उसको एक-दूसरे के धर्म पर कटाक्ष करने के बजाय सम्मान करना चाहिए." 

Advertisement

 

'मेरा यह सौभाग्य है...'

जब सुरेंद्र सिंह से पूछा गया कि जलसे के आखिरी दिन 21 अप्रैल को हजरत मौलाना साद दुआ कराएंगे, उसके लिए उनको आमंत्रित किया गया है तो उन्होंने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि आयोजन कमेटी ने मुझे इस जलसे में आमंत्रित किया है. मैं आने की पूरी कोशिश करूंगा. 

यह भी पढ़ें: हरियाणा के नूंह में गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला, SI समेत 4 जवान घायल

सुरेंद्र सिंह पिंटू एवं जिला महामंत्री जतिन बुसरी ने तबलीगी जलसा में पहुंचकर न केवल आपसी भाईचारे की मिसल पेश की है बल्कि लाखों मुसलमान का दिल जीतने का काम भी कर दिया है. सुरेंद्र सिंह को आयोजन कमेटी के द्वारा आमंत्रित किया गया था, जिसके बाद वह जलसे के पहले ही दिन पहुंचे और वहां आयोजन कमेटी के लोगों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
 

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement