हरियाणा के गुरुग्राम में एक हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर नशे में धुत होकर सड़क पर कार दौड़ाई और तीन लोगों को टक्कर मार दी है. उसके बाद डिवाइडर के दूसरी तरफ एक अन्य कार से भी जा टकराई. घटना में पिता-पुत्र समेत तीनों लोग घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया.
घटना रविवार रात दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मानेसर बस स्टैंड के पास हुई. घायलों का अस्पताल में इलाज कराया गया. उसके बाद छुट्टी दे दी गई. आरोपी की पहचान रण सिंह के रूप में हुई. वह मानेसर पुलिस स्टेशन की साइबर क्राइम यूनिट में तैनात हैं. कांस्टेबल ने कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया, जिससे वहां खड़े तीनों लोग घायल हो गए. अनियंत्रित कार दूसरी तरफ जा पहुंची और सामने से आ रही एक अन्य कार से जा टकराई.
'रेवाड़ी तरफ से आई कार और टक्कर मार दी'
इस मामले में उत्तर प्रदेश के अमेठी निवासी अवधेश कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि वो अपने बेटे को रविवार रात इलाज के लिए मानेसर के एक निजी अस्पताल में ले गए. वापस लौटते समय उन्हें कार ने टक्कर मार दी. अवधेश का कहना था कि घटना रात करीब 8:30 बजे की है. मैं और मेरा बेटा मानेसर बस स्टैंड के पास सड़क किनारे डिवाइडर पर खड़े थे, तभी एक पुलिस जीप रेवाड़ी से तेज गति से आई और हमें टक्कर मार दी. हम गिर गए, जबकि हमारे बगल में खड़े एक अन्य व्यक्ति को भी चोट लगी.
ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा, सामने आया वीडियो
'स्थानीय लोगों ने आरोपी कांस्टेबल को पकड़ा'
अवधेश एक निजी कंपनी में माली के रूप में काम करते हैं और मानेसर में रहते हैं. उन्होंने कहा, पुलिस की कार डिवाइडर पर चढ़ गई और सड़क के दूसरी ओर एक अन्य कार से टकरा गई. कुछ स्थानीय लोगों ने कांस्टेबल रण सिंह को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया.
'जमानत पर रिहा कर दिया'
पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मानेसर के सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन जांच में शामिल होने के बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया.
aajtak.in