पीएम नरेंद्र मोदी से मिले हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर, इन मुद्दों पर हुई बातचीत

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बात करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस यात्रा का हरियाणा में कोई असर नहीं है. यह लोग अपने लोगों को ही जोड़ लें, वही काफी है. कांग्रेस से भारत जोड़ो यात्रा में कोविड-19 नियमों का पालन करने की बात बिल्कुल सही है.

Advertisement
मनोहर लाल खट्टर ने पीएम मोदी से की मुलाकात (File Photo) मनोहर लाल खट्टर ने पीएम मोदी से की मुलाकात (File Photo)

सतेंदर चौहान

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बाबत जानकारी देते हुए सीएम खट्टर ने बताया कि प्रदेश में चल रही तमाम परियोजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी विस्तार से दी गई है. इसके साथ ही जंगल सफारी के उद्घाटन के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा आने का न्यौता दिया गया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि सूरजकुंड में होने वाले मेले को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की गई. जी-20 के सदस्यों को भी (आधिकारिक रूप से भले ही उनके प्रोग्राम में शामिल ना हो) सूरजकुंड मेले में बुलाया जाएगा. प्रदेश की तमाम परियोजनाओं को लेकर  प्रधानमंत्री ने विस्तार से बात करी और उन्होंने हमारी कई योजनाओं की तारीफ भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार पहचान पत्र योजना की तारीफ की है.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बात करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस यात्रा का हरियाणा में कोई असर नहीं है. यह लोग अपने लोगों को ही जोड़ लें, वही काफी है. कांग्रेस से भारत जोड़ो यात्रा में कोविड-19 नियमों का पालन करने की बात बिल्कुल सही है. सरकारों का काम होता है कि किसी भी स्वास्थ्य संबंधित अलर्ट का पालन कराया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement