गुरुग्राम के अरावली इलाके में लेपर्ड ट्रेल एरिया में एक 23 साल की महिला को किडनैप करने और उसके साथ रेप की कोशिश करने के आरोप में एक आदमी को गिरफ्तार किया गया है. एक एजेंसी के मुताबिक महिला के दोस्त से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने संदिग्ध को उसकी स्कॉर्पियो कार के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पहले फोन छीना, पीछा किया तो कर लिया किडनैप
अधिकारी के मुताबिक सिरसा जिले की रहने वाली महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार वह गुरुग्राम में एक रियल एस्टेट कंपनी में काम करती है और पेइंग गेस्ट अकोमोडेशन में रहती है. रविवार सुबह एक इवेंट से लौटते समय वह और उसका पुरुष दोस्त थोड़ी देर के लिए लेपर्ड ट्रेल में घूमने के लिए रुक गए.
सुबह करीब 3 बजे, जब वे अरावली पहाड़ियों की ओर जा रहे थे तभी एक युवक ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया. जब उसने उसका पीछा किया और युवक ने उसे रोक लिया और जबरदस्ती उसे अपनी स्कॉर्पियो कार में उठा लिया. फिर जंगल की ओर चला गया. शिकायत में लिखा है कि महिला के दोस्त ने पुलिस को सूचित करने से पहले काफी दूर तक कार का पीछा किया.
एक सीनियर पुलिस अधिकारी के अनुसार जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेप की कोशिश को नाकाम करते हुए संदिग्ध को उसकी गाड़ी के साथ पकड़ लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस का सर्च ऑपरेशन लगभग तीन घंटे तक चला और सुबह 5.30 बजे आरोपी की कार सकतपुर गांव के पास सड़क किनारे एक नाले में मिली.
युवती ने मेडिकल जांच से किया इनकार
जांच के दौरान अगली सीट पर आधे कपड़े उतारे हुए मिला, जबकि महिला पिछली सीट पर बेहोश मिली. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने मेडिकल जांच से इनकार कर दिया है, लेकिन वे सभी एंगल से जांच कर रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गौरव राठी (25) के रूप में हुई है. आरोपी पांडाला गांव का रहने वाला है और ड्राइवर व फलों की दुकान चलाने का काम करता था. बादशाहपुर पुलिस स्टेशन के SHO इंस्पेक्टर विजय पाल ने कहा कि आरोपी के खिलाफ किडनैपिंग और रेप की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है.
aajtak.in