गुरुग्राम के सहारा मॉल पर एक्शन, पॉल्यूशन विभाग ने किया सील

पॉल्यूशन विभाग ने मॉल प्रबंधन पर जुर्माना लगाया था. विभाग की ओर से इस संबंध में खामियों को दुरुस्त कराने के लिए दी जाती रही नोटिस को मॉल प्रबंधन हल्के में लेता रहा.

Advertisement
गुरुग्राम का सहारा मॉल गुरुग्राम का सहारा मॉल

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • सील हुआ एमजी रोड का सहारा मॉल
  • सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर कार्रवाई
  • 2018 से ही नोटिस दे रहा था विभाग 

हरियाणा के गुरुग्राम में पॉल्यूशन विभाग एक्शन में है. विभाग ने एमजी रोड स्थित सहारा मॉल सोमवार के दिन सील कर दिया. पॉल्यूशन विभाग ने यह कार्रवाई मॉल में सीवरेज ट्रीटमेंट की व्यवस्था को लेकर बरती जा रही लापरवाही और खामियों के चलते की.

बताया जाता है कि दो साल पहले साल 2018 के नवंबर महीने में पॉल्यूशन विभाग ने सहारा मॉल के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के सैंपल्स लिए थे. जांच के बाद इन सैंपल्स में खामी पाई गई. तब पॉल्यूशन विभाग ने मॉल प्रबंधन पर जुर्माना लगाया था. विभाग की ओर से इस संबंध में खामियों को दुरुस्त कराने के लिए दी जाती रही नोटिस को मॉल प्रबंधन हल्के में लेता रहा.

Advertisement

पॉल्यूशन बोर्ड के चेयरमैन ने मॉल प्रबंधन के लापरवाह रवैये को देखते हुए सीलिंग के आदेश दिए थे. मॉल सील किए जाने के बाद दुकानदार पशोपेश में हैं. दुकानदारों का कहना है कि उनसे हर महीने मॉल प्रबंधन मेंटेनेंस चार्ज लेता है. ऐसे में हम दुकानदारों की क्या गलती है, ये हमें बताया जाए. दुकानदारों का कहना है कि पहले ही लॉकडाउन ने व्यापारियों की स्थिति खराब कर दी है. ऐसे में सीलिंग की कार्रवाई ने दो वक्त की रोटी के जुगाड़ को भी मुश्किल बना दिया है.

कई दुकानदारों की मुश्किल यह है कि किसी तरह अपने गुजारे का जुगाड़ कर भी लें तो वे कर्मचारियों को वेतन का भुगतान का इंतजाम कैसे करेंगे, शॉप का किराया कैसे अदा करेंगे. दूसरी तरफ, पॉल्यूशन विभाग की ओर से की गई इस कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब 2018 से ही विभाग की जानकारी में यह मामला था, तो कार्रवाई करने में दो साल का लंबा वक्त क्यों लगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement