गुरुग्राम में जॉब, फिर पाकिस्तान के लिए 'जासूसी'... यूट्यूबर ज्योति पर लगे संगीन आरोप पर फैमिली ने क्या कहा?

वह कोरोना लॉकडाउन से पहले गुरुग्राम में नौकरी करती थी और फिर यूट्यूब चैनल पर ट्रैवल ब्लॉगिंग करने लगी, लेकिन अब वही ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों में गिरफ्तार हो चुकी है. हिसार की रहने वाली इस यूट्यूबर को लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं, वहीं उसके परिवार ने भी बेटी की पाकिस्तान यात्राओं और सोशल मीडिया गतिविधियों को लेकर कई अहम बातें बताई हैं.

Advertisement
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा. (Photo: Social Media) यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा. (Photo: Social Media)

प्रवीण कुमार

  • हिसार,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा को पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब उसके पिता हरीश मल्होत्रा सामने आए हैं. उन्होंने बेटी के यूट्यूब करियर से लेकर पाकिस्तान यात्रा तक की अहम बातें साझा की हैं.

Advertisement

दरअसल, ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती थी. अब उस पर आरोप है कि वह पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारियों और वहां की खुफिया एजेंसी के संपर्क में थी. इसी सिलसिले में पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पांच दिन के रिमांड पर भेजा है.

इस पूरे मामले के बीच ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने मीडिया से बातचीत में कई अहम बातें कही हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से पहले ज्योति गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी. नौकरी छोड़ने के बाद वह हिसार वापस आ गई और यूट्यूब पर ट्रैवल व्लॉग बनाने लगी. पिछले तीन साल से वह लगातार ट्रैवल वीडियो अपलोड कर रही थी.

पिता ने स्वीकार किया कि उनकी बेटी पाकिस्तान गई थी. उन्होंने कहा कि ज्योति ने पाकिस्तान जाने से पहले वीजा लिया था और उसके तमाम दस्तावेज पूरे थे. ज्योति मल्होत्रा के पिता मनीष मल्होत्रा ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलिस की एक टीम उनके घर पहुंची थी. टीम में पांच-छह पुलिसकर्मी थे और एक महिला अधिकारी भी शामिल थी. उन्होंने बिना ज्यादा बातचीत किए सीधे घर के अंदर जाकर तलाशी शुरू कर दी.

Advertisement

पुलिस ने पूरे घर की वीडियो रिकॉर्डिंग की और करीब एक घंटे की तलाशी के बाद ज्योति को साथ लेकर चली गई. मनीष मल्होत्रा के मुताबिक, पुलिस उनके घर से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, बैंक की पासबुक, एफडी की कॉपियां और ज्योति का पासपोर्ट भी अपने साथ ले गई.

यह भी पढ़ें: हरियाणा की महिला YouTuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार... पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

उन्होंने बताया कि ज्योति को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिसमें तीन दिन बीत चुके हैं. पूछताछ के दौरान पुलिस ने बताया कि ज्योति पाकिस्तान एक बार ही गई थी, और वह भी वीजा और पासपोर्ट के जरिए पूरी प्रक्रिया के बाद गई थी. उनके अनुसार, यात्रा से पहले ज्योति की जांच-पड़ताल भी हुई थी, जिसमें सीआईडी ने उसे क्लीयरेंस दी थी.

मनीष मल्होत्रा ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी बेटी के यूट्यूब चैनल की ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन वह पिछले कुछ वर्षों से ट्रैवल से जुड़ा कंटेंट बनाकर सोशल मीडिया पर एक्टिव थी.

पुलिस के मुताबिक ज्योति साल 2023 में वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी. वीजा के लिए वह दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी, जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नामक अधिकारी से हुई. यहीं से उसका पाकिस्तान से संपर्क शुरू हुआ. बाद में उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की और वहां इंटेलिजेंस से जुड़े कुछ अधिकारियों से भी मिली.

Advertisement

‘जट रंधावा’ के नाम से सेव किया नंबर

जांच में सामने आया है कि ज्योति ने पाकिस्तानी एजेंट शाकिर का मोबाइल नंबर अपने फोन में 'जट रधांवा' नाम से सेव कर रखा था, ताकि किसी को शक न हो. वह स्नैपचैट, टेलीग्राम और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए लगातार संपर्क में बनी रही और देश विरोधी सूचनाएं साझा करती रही.

पुलिस को मिले अहम सुराग

डीएसपी कमलजीत के मुताबिक, ज्योति के लैपटॉप और मोबाइल से कुछ संदिग्ध दस्तावेज और सामग्री बरामद हुई है, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि ज्योति को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि वह पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में थी और उनके साथ संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रही थी.

सोशल मीडिया पर सक्रिय थी ज्योति

ज्योति सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी और उसने पाकिस्तान में भी कुछ वीडियो बनाए थे, लेकिन अब ये वीडियो भी जांच के दायरे में आ गए हैं. पुलिस उन तमाम डिजिटल गतिविधियों को खंगाल रही है जो ज्योति ने पिछले दो वर्षों में की हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. ज्योति के पाकिस्तान दौरे, वहां की गतिविधियों और भारत लौटने के बाद की सभी जानकारियां खंगाली जा रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement