गुरुग्राम में डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी थार, 5 मौतें... 100 मीटर दूर तक बिखरे पड़े थे शव

गुरुग्राम में तेज रफ्तार थार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में थार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है.

Advertisement
सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत. (Photo: Screengrab) सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत. (Photo: Screengrab)

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 27 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

हरियाणा में गुरुग्राम के झाड़सा चौक पर तेज़ रफ्तार थार डिवाइडर से टकरा गई. जिससे थार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर है. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.  बताया जाता है कि यूपी नंबर की थार गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सड़क हादसा शनिवार सुबह 4:30 बजे के करीब हुआ. यहां UP 81CS 2319 नंबर की तेज़ रफ़्तार थार दिल्ली से झाड़सा चौक एक्जिट नंबर 9 से नीचे की ओर जा रही थी. तभी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी सीधे डिवाइडर से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि थार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम एक्सीडेंट... पहले आरोपी को छोड़ दिया अब गिरफ्तारी के लिए जागी पुलिस! देखें न्यूजरूम

एक की हालत गंभीर

गाड़ी में सवार 6 में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 3 युवतियां और 2 युवक शामिल हैं. जबकि एक युवक को गंभीर हालत में गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

साथ ही पुलिस ने मामले की तफ्तीश भी शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि एक थार में 6 लोग सवार थे. थार की स्पीड ज्यादा थी, इसलिए थार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे थार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

मृतकों में चार की हुई पहचान

हादसे में मरने वाले 5 में से चार की पहचान हो गई है. प्रतिष्ठा मिश्रा राय बरेली की रहने वाली थी. जबकि कपिल शर्मा बुलंदशहर, आदित्य प्रताप सिंह आगरा और गौतम हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था. 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी के हाथों पर पब बार का बैंड लगा है. लिहाजा समझा जा रहा है कि सभी पब बार में लेट नाइट पार्टी कर आ रहे थे. इसी दौरान थार डिवाइडर से टकरा गई. मृतक युवक और युवतियों के बॉडी पार्ट 100 मीटर दूर तक बिखरे पड़ थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement