गुरुग्राम: फ्लैट में नाबालिग से गैंगरेप, सिरसा पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा

सिरसा की एक नाबालिग लड़की को दो युवक बहला फुसलाकर गुरुग्राम के फ्लैट में ले गए और गैंगरेप किया. परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने सीसीटीवी और फोन लोकेशन के आधार पर नाबालिग को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामला पोक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में दर्ज हुआ.

Advertisement
नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में दो गिरफ्तार (Photo: Representational) नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में दो गिरफ्तार (Photo: Representational)

बलजीत सिंह

  • सिरसा,
  • 22 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

हरियाणा के सिरसा जिले से एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, सिरसा के दो युवक नाबालिगा को बहला फुसलाकर गुरुग्राम के एक फ्लैट में ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया.

पीड़िता के पिता ने सदर पुलिस थाना में बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. परिजनों ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने जांच में नाबालिगा का फोन ट्रेस किया तो लोकेशन दिल्ली क्षेत्र की मिली. इसके बाद महिला थाना और सदर पुलिस की टीम ने नाबालिग को गुरुग्राम के एक फ्लैट से बरामद कर लिया.

Advertisement

नाबालिग लड़की से गैंगरेप 

महिला थाना की सब इंस्पेक्टर कोमल सिंह ने बताया कि मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टि हुई है. पीड़िता के बयान पर दोनों युवकों के खिलाफ गैंगरेप और पोक्सो एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. दूसरे आरोपी को भी गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक गाड़ी भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement