गुरुग्रामः इमारत के पांचवें फ्लोर पर लगी आग, फ्लैट में जिंदा जल गया शख्स

गुरुग्राम में शॉर्ट सर्किट से बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर भीषण आग लग गई. इस दौरान एक व्यक्ति आग में ही फंसा रह गया. इससे जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई. यह घटना सेक्टर-59 में बनी रिहायशी सोसाइटी की 5वीं मंजिल पर हुई है. हादसे के वक्त फ्लैट में पति पत्नी मौजूद थे. घटना में पत्नी सुरक्षित है, वहीं पति की मौत हो गई है.

Advertisement
इमारत के पांचवें फ्लोर पर लगी आग. इमारत के पांचवें फ्लोर पर लगी आग.

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

गुरुग्राम के सेक्टर 59 में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक रिहायशी इमारत की पांचवीं मंजिल पर फ्लैट में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी. इस दौरान फ्लैट में पति-पत्नी मौजूद थे, जिसमें पति आग में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर 59 में ईडब्ल्यूएस के फ्लैट बने हुए हैं. इस इमारत की पांचवीं मंजिल पर एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त फ्लैट के अंदर पति-पत्नी मौजूद थे.

Advertisement

आग लगते ही पत्नी फ्लैट के बाहर निकल गई, जबकि 42 वर्षीय व्यक्ति आग से बचने के लिए फ्लैट के अंदर ही छिप गया, लेकिन देखते ही देखते आग पूरे फ्लैट में फैल गई. इसके चलते 42 वर्षीय व्यक्ति की आग में झुलसने से मौत हो गई.

घटना के बाद मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां

घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग में फंसे व्यक्ति को निकालने की भी कोशिश की, लेकिन पांचवीं मंजिल पर आग की वजह से फ्लैट के अंदर विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंच सके. 

फायर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर गुलशन कालरा ने कहा कि इस तरह के हादसों में कोई भी व्यक्ति यदि इस तरह से फंसता है तो उसकी पहली प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि वह आग से बाहर निकले और सुरक्षित जगह पर पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement