'आज उसने मेरे बच्चे के साथ किया, कल फिर वो कहीं और करेगा...', एक्सीडेंट के आरोपी को थाने से ही जमानत मिलने पर बोली मृतक की मां

Gurugram Accident: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में गलत दिशा से आ रही कार से टक्कर लगने से बाइक सवार अक्षत गर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी. थोड़ी देर बाद ही कार चालक आरोपी को थाने से जमानत मिल गई थी. 

Advertisement
सड़क हादसे में बाइक सवार अक्षत गर्ग की मौत. (वीडियोग्रैब) सड़क हादसे में बाइक सवार अक्षत गर्ग की मौत. (वीडियोग्रैब)

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

''आज उसने मेरे बच्चे के साथ (एक्सीडेंट) किया, कल फिर कहीं और करेगा. यह तो हमारे कानून में ही कमी है न... आप किसी को मार दो और जमानत पर छूट जाओ... यह कानून ऐसा क्यों बनाया है? उसी समय आरोपी को गिरफ्तार किया जाता और जेल भेजा जाता...'' फोन कॉल पर रिपोर्टर से यह बात करते करते अक्षत गर्ग की मां रेखा फफक कर रो पड़ती हैं. 

Advertisement

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में गलत दिशा से आ रही कार से टक्कर लगने से बाइक सवार अक्षत गर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी. थोड़ी देर बाद ही कार चालक आरोपी को थाने से जमानत मिल गई थी. 

आरोपी को जमानत दिए जाने की बात कहते हुए बाइक सवार की मां ने अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की और पुलिस पर मदद न करने का आरोप लगाया.

टक्कर में मारे गए बाइक सवार की मां ने कहा, "मुझे अपने बेटे के लिए न्याय चाहिए. एक गलत व्यक्ति ने मेरे बेटे को मार डाला. मेरा एकमात्र सवाल यह है कि उसे जमानत पर क्यों रिहा किया गया? मेरा बेटा अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन वह (आरोपी) उस रात शांति से सोया... पुलिस हमारी मदद क्यों नहीं कर रही है?..." 

Advertisement

उधर, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत एक FIR दर्ज की गई है और आरोपी को कानून के अनुसार गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: 'मेरा जवान बेटा चला गया, आरोपी को थाने से ही बेल, ये कैसा कानून...', गुरुग्राम SUV एक्सीडेंट पर अक्षत की मां का सवाल

बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी को कानून के अनुसार गिरफ्तार किया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने अगस्त 2024 में गलत साइड ड्राइविंग के लिए 16,000 से अधिक चालान जारी किए हैं.

 

यह भी पढ़ें: लाइसेंस नहीं था, फिर भी थाने से ही छूट गया अक्षत की मौत का जिम्मेदार कुलदीप ठाकुर! SUV कांड में गुरुग्राम पुलिस की लापरवाहीघटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि उसने अगस्त 2024 में गलत साइड ड्राइविंग के लिए 16,000 से अधिक चालान जारी किए हैं, और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. गुरुग्राम पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने का भी आग्रह किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement