फरीदाबाद: पत्नी को मनाली ले जाने पर शराब कारोबारी को दोस्त ने मारी गोलियां

फरीदाबाद में एक शराब कारोबारी को उसके दोस्त ने तीन गोलियां मार दीं. आरोप है कि कारोबारी अपने दोस्त की पत्नी को मनाली घुमाने ले गया था. घायल कारोबारी सुरेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी विनोद फरार है और उसकी तलाश में पुलिस ने तीन टीमें गठित कर दी हैं.

Advertisement
मनाली ट्रिप से जुड़ा है ये विवाद- (Photo: Representational) मनाली ट्रिप से जुड़ा है ये विवाद- (Photo: Representational)

aajtak.in

  • फरीदाबाद,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई. सेक्टर-70 स्थित KLJ सोसाइटी के बाहर शराब कारोबारी सुरेश को उसके दोस्त ने गोलियां मार दीं. सुरेश को छाती, पेट और गले में तीन गोलियां लगीं. फिलहाल वह निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है.

कौन है पीड़ित?
सुरेश सेक्टर-10 का रहने वाला है. शराब के कारोबार के साथ ही उसका सेक्टर-9 में एक सैलून भी है. वारदात के समय वह अपने सिक्योरिटी गार्ड सोनू और उसकी पत्नी को छोड़ने KLJ सोसाइटी पहुंचा था. तभी आरोपी विनोद वहां कार से अपने एक साथी के साथ पहुंचा और फायरिंग कर दी.

Advertisement

मनाली ट्रिप से जुड़ा विवाद
पुलिस के मुताबिक, घटना की वजह चार दिन पहले हुई मनाली यात्रा है. सुरेश अपनी पत्नी दुर्गेश और गार्ड सोनू के साथ मनाली गया था. इस यात्रा में उसने अपने सैलून की मैनेजर मेघा को भी शामिल किया था. मेघा की शादी एक साल पहले जुनहेड़ा निवासी विनोद से हुई थी. लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते बिगड़ गए थे.

गोलीबारी के बाद हंगामा
वारदात के दौरान सोसाइटी के गनमैन ने आरोपी विनोद को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन विनोद और उसके साथी ने गनमैन की पिटाई कर दी और फरार हो गए. जाते-जाते विनोद ने सुरेश को जान से मारने की धमकी भी दी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला बीपीटीपी थाने में दर्ज किया गया. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं और लगातार दबिश दी जा रही है.

Advertisement

कारोबारी अस्पताल में भर्ती
फिलहाल सुरेश अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत गंभीर है लेकिन उसे बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी विनोद को पकड़ लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement