PGI रोहतक में फर्जी डॉक्टर करने लगा इलाज, इंटर्न डॉक्टर दोस्त की जगह कर रहा था ड्यूटी

पीजीआईएमएस रोहतक की ओपीडी में एक युवक फर्जी डॉक्टर बनकर इलाज करता पकड़ा गया. सिक्योरिटी गार्ड को शक हुआ तो पूछताछ में युवक कोई आईकार्ड नहीं दिखा पाया. जांच में पता चला कि आरोपी अपने डॉक्टर दोस्त की जगह मरीजों का इलाज कर रहा था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
फेक डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Photo: Screengrab) फेक डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Photo: Screengrab)

सुरेंदर सिंह

  • रोहतक ,
  • 07 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

रोहतक पीजीआईएमएस में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ओपीडी में डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज करता पकड़ा गया. युवक के हाव-भाव और बातों से सिक्योरिटी गार्ड को शक हुआ. जब उससे आईकार्ड मांगा गया तो वह दिखा नहीं पाया.

आरोपी युवक की पहचान सोनीपत जिले के निजामपुर माजरा निवासी साद के रूप में हुई है. पूछताछ में साद ने बताया कि वह अपने दोस्त डॉक्टर कृष्ण गहलावत की जगह पीजीआई में इलाज करने आया था. कृष्ण गहलावत पीजीआई में इंटर्नशिप कर रहे हैं.

Advertisement

पीजीआईएमएस में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर

साद ने गले में स्टेथोस्कोप और डॉक्टर का एप्रन पहन रखा था. सिक्योरिटी द्वारा पकड़े जाने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में सामने आया कि साद सिर्फ 12वीं पास है और उसने एक साल का पेशेंट केयर असिस्टेंट का डिप्लोमा किया है.

आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह ट्रामा सेंटर में भी मरीजों का इलाज करता दिख रहा है. इससे अंदेशा है कि वह पहले भी फर्जी तरीके से मरीजों का इलाज कर चुका है.

पुलिस ने आरोपी और इंटर्न डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया

पीजीआई थाना प्रभारी रोशनलाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ और इंटर्न डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साद को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement