पलवल: गैस पाइपलाइन ब्लास्ट में एक की मौत, 3 घायल... अब पुलिस ने चार आरोपियों को किया अरेस्ट

हरियाणा के पलवल में पाइपलाइन से गैस रिसाव के बाद हुए विस्फोट के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में एक दुकानदार की मौत हो गई थी. यह घटना मंगलवार को ओल्ड जीटी रोड पर हुई थी. जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी की पाइपलाइन की मरम्मत के दौरान पीएनजी गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद रिसाव होने लगा था.

Advertisement
गैस पाइपलाइन ब्लास्ट मामले में चार गिरफ्तार. (Representational image) गैस पाइपलाइन ब्लास्ट मामले में चार गिरफ्तार. (Representational image)

aajtak.in

  • फरीदाबाद,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

हरियाणा के पलवल में गैस पाइपलाइन लीक (Gas pipeline) होने के बाद हुए विस्फोट में एक दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान मालिक हरिचंद सिंघला की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए. इस घटना में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और एक सुपरवाइजर शामिल है.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना पलवल के ओल्ड जीटी रोड पर मंगलवार को हुई. यहां पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा पानी की पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा था. इस दौरान जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी बीच उस मशीन से नजदीकी पीएनजी गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा, जिससे गैस का रिसाव शुरू हो गया.

Advertisement

आसपास की दुकानों में गैस लीक के कारण लोगों में डर का माहौल बन गया. नजदीक में स्थित चाय की दुकान में आग लग गई, जिसमें दुकान के मालिक 50 वर्षीय हरिचंद सिंघला की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल भी हुए, जिनका इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: लूणी रेलवे स्टेशन पर कैंपिंग कोच में लगी आग, गैस सिलेंडर से बढ़ा विस्फोट का खतरा

घटना के बाद सिंघला के परिवार वालों ने अस्पताल में शव लेने से मना कर दिया और हंगामा करने लगे. स्थानीय व्यापारी संगठनों के लोग भी जमा हो गए और मृतक के परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये का मुआवजा और बेटे के लिए सरकारी नौकरी की मांग की. सूचना पर अनुविभागीय मजिस्ट्रेट ज्योति और उप पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

Advertisement

इस घटना के बाद करीब 5,000 घरों में गैस की आपूर्ति बाधित हो गई है. मोती कॉलोनी में पीने के पानी की आपूर्ति तीन दिनों के लिए रोक दी गई है. प्रशासन ने बुधवार को कई स्थानों पर खुले गड्ढों को बंद कर दिया, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके. इस आगजनी की घटना में दो दुकानों में रखे सामान को भी भारी नुकसान पहुंचा है. यह नुकसान करोड़ों में बताया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement