जींद: सेना के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

हरियाणा के जींद में भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. इमरजेंसी लैंडिंग जींद के नरवाना कस्बे के गांव जाजनवाला में गांव में हुई है. हेलिकॉप्टर में सेना के चार जवान मौजूद थे. सभी जवान सुरक्षित हैं.

Advertisement
हरियाणा के जींद में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग.    (Photo: Aajtak) हरियाणा के जींद में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग. (Photo: Aajtak)

सतेंदर चौहान

  • जींद,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • हेलिकॉप्टर में सेना के चार जवान थे मौजूद, सभी सुरक्षित
  • हेलिकॉप्टर देखने के लिए लगा ग्रामीणों का तांता

हरियाणा के जींद में भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. इमरजेंसी लैंडिंग जींद के नरवाना कस्बे के गांव जाजनवाला में करवानी पड़ी है. हेलिकॉप्टर में सेना के चार जवान मौजूद थे. सभी जवान सुरक्षित हैं. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सेना के हेलिकॉप्टर देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया.

जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से सेना के चार जवानों को ले जा रहे हेलिकॉप्टर की हरियाणा के जींद में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हेलिकॉप्टर की यह लैंडिंग खेत में कराई गई है. खेत में हेलिकॉप्टर को उतरता देखकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. कई लोग हेलिकॉप्टर के साथ सेल्फी लेते देखे गए. हेलिकॉप्टर में आई गड़बड़ी के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस मामले में उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है.

Advertisement

पहले भी सामने आ चुकी है तकनीकी खराबी

बता दें कि इससे पहले बीते साल अगस्त में बिहार के बक्सर में भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी, इसके चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. यह हेलिकॉप्टर मानिकपुर उच्च विद्यालय के प्रागंण में उतारा गया था. इस हेलिकॉप्टर में वायुसेना के 20 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. यह हेलिकॉप्टर प्रयागराज से पटना के बिहटा एयरफोर्स स्टेशन जा रहा था. उस समय इसके पंखे में तकनीकी खराबी आने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement