गुरुग्राम में ड्रग रैकेट का भंड़ाफोड़... 1 करोड़ की कीमत के नशीले पदार्थ के साथ 7 नाइजीरियन अरेस्ट

गुरुग्राम पुलिस ने ड्रग रैकेट का भंड़ाफोड़ करते हुए 1 करोड़ कीमत की सुल्फा, कोकीन, कच्चा कोकीन बरामद की है. साथ ही पुलिस ने 7 नाइजीरियन को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement
गुरुग्राम में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ गुरुग्राम में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

गुरुग्राम पुलिस ने ड्रग रैकेट का भंड़ाफोड़ करते हुए 1 करोड़ कीमत की सुल्फा, कोकीन, कच्चा कोकीन बरामद की है. साथ ही पुलिस ने  7 नाइजीरियन को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 3 इलेक्ट्रॉनिक्स स्केलस और 42 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. शुरुआती तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि इस नशा तस्करी गिरोह के तार दिल्ली एनसीआर से जुड़े हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सेक्टर-39 इलाके में बिमल पहाड़ी नाम का व्यक्ति नशा तस्करी और बेचने के काम से जुड़ा है. इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने बिमल पहाड़ी के ठिकाने पर रेड की जहां से 1 किलो 60 ग्राम सुल्फा, 116 ग्राम कोकीन बरामद हुई. 

यह भी पढ़ें: DLF ने गुरुग्राम में एक हफ्ते में बेच दिए 1164 लग्जरी अपार्टमेंट, 11 हजार करोड़ की डील

पूछताछ में नेपाल के रहने वाले बिमल पहाड़ी ने दिल्ली एनसीआर में फैले नाइजीरियन के नशे तस्करी के नेटवर्क का खुलासा कर दिया. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने बिमल पहाड़ी की निशानदेही पर लाल कोठारी निवासी ट्रिब्यूनल दक्षिण बी. आईजॉल (मिजोरम) सहित अन्य आरोपियों के पास छापेमारी की. इस दौरान 7 नाइजीरियन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि एक करोड़ के ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया गया है. साथ ही 7 नाइजीरियन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 60 ग्राम सुल्फा, 904 ग्राम कोकीन, 2 किलो 34 ग्राम कच्चा कोकीन पदार्थ, 3 इलेक्ट्रॉनिक्स स्केलस, 42 मोबाइल फोन, 8 पैकिंग पैकेट, 6 बंडल सेल टेप, नाइजीरियन नागरिक पासपोर्ट, 7 हजार 500 रुपयों की नगदी भी बरामद हुई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement