सैर के लिए निकला शख्स, दोपहर तक घर नहीं लौटा, फिर नाले में मिली लाश

सोनीपत में एक शख्स का शव नाले में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक रामनिवास के चेहरे पर तेजधार हथियार के निशान थे. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. 

Advertisement
नाले में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव नाले में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव

पवन राठी

  • सोनीपत ,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

हरियाणा के सोनीपत के कबीरपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई. जब एक शख्स  का शव नाले में पड़ा मिला. सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचान विकासपुरी निवासी रामनिवास के रूप में हुई है. जो कपड़े सिलने का काम करता था.

Advertisement

बताया जा रहा है कि 55 साल का रामनिवास एक दूकान पर कपड़े सिलने का काम करता था और रोज सुबह सैर के लिए जाता था. गुरुवार सुबह वह रोज की तरह घूमने निकला पर दोपहर तक घर नहीं लौटा.

नाले में पड़ा मिला 55 साल के बुजुर्ग का शव

परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक शव नाले में पड़ा है. मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान कराई गई. चेहरे पर तेज धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे. 

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की

प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कबीरपुर के पास नाले में शव पड़ा हुआ है. शव को बाहर निकल गया तो पहचान रामनिवास विकासपुरी निवासी के रूप में हुई जो कपड़े सिलने का काम करता था और सुबह टहलने के लिए गया था. रामनिवास के चेहरे पर तेजधार हथियार के निशान है. अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement