गुरुग्राम थाने में महिला वकील से यौन उत्पीड़न का मामला SC पहुंचा, SIT जांच और केस ट्रांसफर पर मांगा जवाब

गुरुग्राम सेक्टर 50 थाने में महिला वकील से यौन उत्पीड़न मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार, पुलिस और प्रशासन को नोटिस जारी किया है. याचिका में केस को गुरुग्राम से बाहर ट्रांसफर और SIT से जांच की मांग की गई है. कोर्ट ने चार हफ्ते में जवाब मांगा है.

Advertisement
Supreme Court Supreme Court

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

गुरुग्राम के सेक्टर 50 थाने में एक महिला वकील के साथ यौन शोषण और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए हरियाणा सरकार, पुलिस और स्थानीय प्रशासन को नोटिस जारी किया है. जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

दरअसल, पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में गुहार लगाई है कि उसके खिलाफ दर्ज मामला गुरुग्राम से बाहर ट्रांसफर किया जाए ताकि निष्पक्षता बनी रहे. इसके साथ ही उसने इस पूरे मामले की जांच एक स्वतंत्र विशेष जांच टीम (SIT) से कराने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: 'आजादी से पहले बना था गुरुद्वारा...', शाहदरा के गुरुद्वारे पर वक्फ का दावा सुप्रीम कोर्ट से खारिज

महिला वकील का आरोप है कि वह अपने मुवक्किल से मिलने सेक्टर 50 थाने गई थी, जहां पुलिस अधिकारियों ने उसके साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न किया. इस संबंध में 22 मई को दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में एक जीरो FIR भी दर्ज हुई थी, जिसमें गुरुग्राम सेक्टर 51 के SHO का नाम शामिल है. लेकिन बाद में यह मामला उसी थाने को स्थानांतरित कर दिया गया, जहां आरोपी अधिकारी तैनात हैं.

Advertisement

याचिका में वकील ने आशंका जताई कि गुरुग्राम पुलिस के अधीन इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती, इसीलिए स्वतंत्र जांच की आवश्यकता है. सुप्रीम कोर्ट की इस कार्रवाई से मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता हासिल कर ली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement