गुरमीत राम रहीम ने कम्पोज किया गाना, DCW चीफ ने सीएम खट्टर से पूछा- क्या ये कैंपेन सॉन्ग?

DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने वीडियो ट्वीट करते हुए हरियाणा सीएम खट्टर से पूछा कि कहीं आप इससे अगले चुनाव के लिए कैंपेन सॉन्ग तो नहीं बनवा रहे हैं? डेरा प्रमुख राम रहीम सिरसा में अपने आश्रम में दो महिला शिष्यों के साथ बलात्कार करने के आरोप में रोहतक जेल में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है. 

Advertisement
DCW चीफ स्वाति मालीवाल और गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो) DCW चीफ स्वाति मालीवाल और गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का गाना कम्पोज करते हुए एक वीडियो शेयर किया. DCW चीफ ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से पूछा कि क्या ये गाना अगले चुनाव अभियान के लिए कम्पोज किया जा रहा है? डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रेप और मर्डर का दोषी है, जोकि 40 दिन की पैरोल पर बाहर है. 

Advertisement

DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने वीडियो ट्वीट करते हुए हरियाणा सीएम खट्टर से पूछा कि कहीं आप इससे अगले चुनाव के लिए कैंपेन सॉन्ग तो नहीं बनवा रहे हैं? डेरा प्रमुख राम रहीम सिरसा में अपने आश्रम में दो महिला शिष्यों के साथ बलात्कार करने के आरोप में रोहतक जेल में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है. 

 

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राम रहीम की पैरोल पर रिहाई की आलोचना करते हुए कहा था कि बलात्कारी और हत्यारे राम रहीम को एक बार फिर 40 दिनों के लिए पैरोल दी गई है. बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी गई हैं. देशवासी अपनी बेटियों को बचाएं, बलात्कारी फ्री घूमेंगे. 

राम रहीम को मिल चुकी है कई बार पैरोल

बलात्कार और हत्या के दोषी गुरमीत राम रहीम को कई पैरोल दी जा चुकी है. पिछली बार उसे अक्टूबर, 2022 में पैरोल दी गई थी. गुरमीत राम रहीम के हरियाणा और पंजाब में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि पंचायत चुनाव और आदमपुर विधानसभा उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए जेल से रिहा किया गया था, जो पिछले साल हुए थे. 

Advertisement

2017 में ठहराया गया था दोषी

पंचकूला में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने अगस्त 2017 में उसे रेप और मर्डर का दोषी ठहराया था. उसके बाद 2019 में एक पत्रकार की हत्या के मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह और तीन अन्य को दोषी ठहराया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement