दीवार फांदकर शादी के तीसरे दिन भागी दुल्हन, साथ ले गई लाखों के गहने

रेवाड़ी में शादी के तीसरे दिन दुल्हन सुबह 4 बजे घर की दीवार फांदकर फरार हो गई. दुल्हन की यह करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि यह रिश्ता एक बिचौलिए के माध्यम से हुआ था. पुलिस दुल्हन की तलाश में जुटी है लेकिन अबतक यह किसी को समझ नहीं आया कि उसने यह कदम क्यों उठाया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

देशराज सिंह चौहान

  • रेवाड़ी,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

हरियाणा के रेवाड़ी से लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. आरोप है कि शादी के तीन दिन बाद दुल्हन सुबह 4 बजे घर की दीवार फांदकर फरार हो गई. अपने साथ लाखों रुपये के गहने और कैश भी ले गई. दुल्हन की यह करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित परिवार ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. 
 
विधानसभा बावल के गांव टांकडी के लक्ष्मीनारायण उर्फ राजकुमार शर्मा की शादी यूपी की रहने वाली एक युवती से हुई थी. यह रिश्ता एक बिचौलिए के माध्यम से हुआ था. पुलिस को दी शिकायत में राजकुमार ने बताया कि परिवार ने धूमधाम से यह विवाह किया था. दुल्हन के साथ उसका भाई व भाभी भी आए हुए थे. पूरे घर में खुशियों का माहौल था, दुल्हन को देखने आसपास के लोग भी आ रहे थे. 

Advertisement

सुबह 4 बजे घर की दीवार फांदकर भागी दुल्हन

परिवार में किसी को भी इस बात का एहसास तक नहीं था कि दुल्हन शादी के तीसरे दिन चोरी छुपे भाग जाएगी. इस घटना के बाद पूरा घर सदमे में है. ससुराल वालों ने दुल्हन के परिजनों से बात करने की कोशिश की. लेकिन कोई कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

लुटेरी दुल्हन अपने साथ लाखों रुपये के गहने भी ले गई

इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जांच के लिए पुलिस पीड़ित परिवार के घर पहुंची और सीसीटीवी को कब्जे में लिया. पुलिस दुल्हन की तलाश में जुटी है लेकिन अबतक यह किसी को समझ नहीं आया कि उसने यह कदम क्यों उठाया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दुल्हन को पकड़ लिया जाएगा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement