सोनीपत : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत और एक महिला घायल

सोनीपत में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी विवाद में एक की मौत हो गई है. साथ ही इस हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई हैं.

Advertisement
लोगों से बात करती पुलिस लोगों से बात करती पुलिस

पवन राठी

  • सोनीपत,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और तेजधार वाला हथियार चला. इस दौरान एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए. इलाज के दौरान एक लोग की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर 12 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पहले भी कई बार दोनों पक्ष में हुआ था झगड़ा  

मामला मुरथल थाना के बख्तावरपुर गांव का है. यहां के रहने वाले धीरज के परिवार का गांव के ही रहने वाले एक परिवार के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों पक्ष पहले भी कई बार झगड़ा हुआ था. धीरज के भाई नीरज के मुताबिक, वह किसी काम से घर से बाहर गया था.

इसी दौरान दूसरे पक्ष के 10 से 12 लोगों ने उनके घर में घुसकर उसके भाई और मां पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं, मां की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

नीरज का आरोप है कि पुलिस को शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. साथ ही यह भी आरोप है कि उसके घर से आरोपी पक्ष सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर को भी अपने साथ ले गए हैं. उनके घर में रखे रुपए भी आरोपी लेकर फरार हो गए हैं.

Advertisement

मामले में मुरथल थाना प्रभारी हरिओम ने बताया, "गांव बख्तावरपुर में जमीनी विवाद के चलते दो लोगों में झगड़ा हुआ है. शिकायत मिली है कि उनके घर में 10 से 12 लोग हथियार लेकर घुसे थे. उन्होंने धीरज और उसकी मां पर हमला कर दिया था. धीरज की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है और उसकी मां की हालत गंभीर है. शिकायत के बाद 12 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में तीन टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement