Gurugram: बाइक राइडर्स पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया हमला, 11 लाख की बाइक तोड़ी, AI से हुई बदमाशों की पहचान

गुरुग्राम में पराठे खाने निकले बाइक राइडर्स ग्रुप पर स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने हमला कर दिया. हिसार के हार्दिक शर्मा की 11 लाख की बाइक तोड़ी और उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. हार्दिक ने वीडियो से चेहरों को AI ऐप पर डालकर आरोपियों की पहचान की और पुलिस को सोशल मीडिया से जुड़ी जानकारी सौंपी.

Advertisement
युवक से मारपीट के बाद बदमाशों ने बाइक तोड़ी युवक से मारपीट के बाद बदमाशों ने बाइक तोड़ी

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम ,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बाइक राइडर्स ग्रुप पर स्कॉर्पियो सवार युवकों ने लाठी-डंडों से सरेआम हमला कर दिया. रविवार सुबह यह ग्रुप एंबियंस मॉल से पंचगांव पराठे खाने निकला था. रास्ते में स्कॉर्पियो सवार युवकों ने राइडर्स ग्रुप को घेर लिया और हिसार के रहने वाले हार्दिक शर्मा को बेरहमी से पीटा.

हार्दिक एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं और उनके पास 11 लाख की महंगी बाइक थी जिसे बदमाशों ने बीच सड़क सबके सामने बुरी तरह से तोड़ दिया. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बाइकर हार्दिक शर्मा ने खेड़की टोल प्लाज पार किया. इतने में स्काॉर्पियों में सवार तीन से चार युवकों ने हार्दिक की बाइक के आगे स्टंटबाजी करने लगे. इससे हार्दिक डर गया और उसने बाइक को साइड में लगाक रुक गया.

स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने युवक से की मारपीट 

इतने स्कॉर्पियों सवार बदमाश उतरे और हार्दिक से कहा कि तून बाइक कैसे रोकी और उसके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान हार्दिक ने उनसे माफी भी मांगी और कहा भइया मैंने कुछ नहीं किया है. लेकिन बदमाश उसे पीटते रहे और 11 लाख रुपये की बाइक को तोड़ दिया. 

पीड़ित हार्दिक ने फोन पर बताया कि उसने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में कैद चेहरों को एक AI आधारित ऐप पर डाला. यह ऐप 7 डॉलर में इस्तेमाल होता है और वीडियो या फोटो से सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी निकालती है. ऐप की मदद से आरोपियों की पहचान मुमकिन हो पाई और इनकी प्रोफाइल पुलिस को सौंप दी है. 

Advertisement

युवक की 11 लाख की बाइक तोड़ी, केस दर्ज 

इसके अलावा हार्दिक ने बताया कि उसके एक दोस्त ने ऐप के जरिए युवकों की जानकारी जुटाई. पुलिस अब उन्हीं सोशल मीडिया डिटेल्स के आधार पर मामले की जांच कर रही है. गुरुग्राम पुलिस ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement