Haryana: गोहाना में बैडमिंटन कोच की संदिग्ध हालात में मौत, शव मिलने से मची सनसनी

सोनीपत के गोहाना में सेक्टर-7 स्थित जाट भवन के पास बैडमिंटन कोच अमित का शव संदिग्ध हालत में मिला. शव पूरी तरह नीला पड़ा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौत के कारणों का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisement
बैडमिंटन कोच अमित (फाइल-फोटो) बैडमिंटन कोच अमित (फाइल-फोटो)

पवन राठी

  • सोनीपत ,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

सोनीपत के गोहाना में बैडमिंटन कोच की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान अमित के रूप में हुई है, जो एक निजी बैडमिंटन एकेडमी में युवाओं को कोचिंग देता था.

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम सेक्टर-7 स्थित जाट भवन के पास अमित का शव नीली हालत में पड़ा मिला. शव देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर गोहाना सिटी थाना पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची और मौके की जांच की.

Advertisement

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला कोच का शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले को गंभीरता से ले रही है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले में पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि युवक की पहचान अमित के रूप में हुई है. वह बैडमिंटन कोच था. शव की हालत को देखते हुए मामला संदिग्ध है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. परिजनों और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरी चिंता और दुख है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement