'जब सब साथ होंगे, तो बीजेपी सरकार को झुकना ही पड़ेगा...', अनंगपुर बचाओ महापंचायत में AAP नेता सौरभ भारद्वाज की हुंकार

हरियाणा के फरीदाबाद में अनंगपुर गांव की रक्षा के लिए महापंचायत आयोजित हुई, जिसमें AAP का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया और बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का आग्रह किया.

Advertisement
अनंगपुर बचाओ महापंचायत में गरजे AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Photo: ITG) अनंगपुर बचाओ महापंचायत में गरजे AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अनंगपुर गांव को बचाने के लिए रविवार को आयोजित महापंचायत में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सभी को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि 1300 साल पुरानी अनंगपुर गांव की विरासत को मिटाने की साज़िश के खिलाफ अब गांव-देहात एकजुट हैं. जब सब साथ होंगे, तो भारतीय जनता पार्टी सरकार को झुकना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि तीन काले कानूनों के खिलाफ किसानों ने एकजुटता दिखाई, तो केंद्र सरकार को कानून वापस लेना पड़ा. अगर केंद्र सरकार अपने फायदे के लिए अध्यादेश लाकर अदालत का फैसला पलट सकती है, तो लाखों लोगों को बचाने के लिए भी अध्यादेश ला सकती है.

Advertisement

किसानों के संघर्ष का उदाहरण देते हुए सरकार पर साधा निशाना

फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में रविवार को आयोजित महापंचायत को संबोधित करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज से तीन साल पहले किसानों ने केंद्र सरकार के काले कानूनों के खिलाफ अपनी लड़ाई शुरू की थी. पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के किसान दिल्ली के सीमा पर आकर बैठ गए. मीडिया ने किसान को नहीं दिखाया, मगर वे डटे रहे. गर्मी-सर्दी झेली, बारिश में सब कुछ भीग गया, 600 किसान मर गए, फिर भी किसान डटे रहे और एक साल बाद केंद्र सरकार को हार माननी पड़ी और किसान जीत गए.

सौरभ भारद्वाज बोले - अगर एकजुट रहें तो सरकार को झुकना ही पड़ेगा

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अनंगपुर गांव को बचाने के लिए हम सबको एक लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी और इसके लिए हम सभी को तैयार होना पड़ेगा. अगर हम सभी एकजुट रहेंगे, तो जीतेंगे और सरकार को झुकना पड़ेगा. आज सरकार हर जगह एक बहाना बनाती है कि अदालत का आदेश आ गया. लेकिन अदालत तो सरकार ही गई थी. अदालत में सरकार गांव वालों के खिलाफ गई थी. एक तरफ सरकार लड़ेगी, दूसरी तरफ गांव वाले, तो सरकार ही जीतेगी. क्योंकि सरकार के पास बड़े-बड़े वकील हैं. गांव वाला तो हारेगा. सरकार को गांव वालों के लिए लड़ना चाहिए. सरकार को गांव वालों की तरफ से मुकदमे लड़ने चाहिए. लेकिन आज सरकार गांव वालों के खिलाफ मुकदमे लड़ कर उन्हें हरा रही है.

Advertisement
अनंगपुर गांव को बचाने की महापंचायत में 'आप' का समर्थन (Photo:ITG)

अध्यादेश के ज़रिए सरकार पलट देती है सुप्रीम कोर्ट के फैसले

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की चुनी हुई सरकार को ताकत देने का आदेश दिया, तो एक हफ्ते के अंदर केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त को चुनने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कानून बनाया, लेकिन सरकार को यह पसंद नहीं आया और एक हफ्ते में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट दिया. जब सरकार को अपने मन की करनी होती है, तो न कोई उच्च न्यायालय और न सुप्रीम कोर्ट होता है. केंद्र सरकार एक हफ्ते के अंदर अध्यादेश लाती है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट देती है. केंद्र सरकार जिस दिन चाहे, अदालत का आदेश पलट सकती है. आज सरकार अदालत का नाम इसलिए ले रही है, क्योंकि अदालत जो कर रही है, उसमें सरकार को फायदा दिख रहा है.

अनंगपुर में महापंचायत (Photo:ITG)

बुलडोजर आने पर आम आदमी पार्टी देगी साथ

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं सब से एक वादा चाहता हूं. मैं और आम आदमी पार्टी के कई विधायक साथी यहां आए हैं. हम वादा करते हैं कि जिस दिन बुलडोजर अनंगपुर गांव में आएगा, एक आवाज कर देना. दिल्ली से पूरी आम आदमी पार्टी अनंगपुर गांव में खड़ी होगी. अगर हम सब अनंगपुर गांव में बुलडोजर के सामने खड़े हो गए, तो किसी में इतनी ताकत नहीं कि वह हमें हिला सके. केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार जिस तरह लाखों लोगों को बेघर करना चाह रही हैं, उसमें बड़ी संख्या में हमारे गुर्जर समाज और गांव-देहात के भाई शामिल हैं. अगर केंद्र सरकार अपने फायदे के लिए अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट सकती है, तो लाखों लोगों को बचाने के लिए भी अध्यादेश लाया जाए.

Advertisement

प्रतिनिधिमंडल में ब्रह्म सिंह तंवर, महाबल मिश्रा, सहीराम पहलवान, रमेश पहलवान, कृष्ण जाखड़ समेत गुर्जर समाज के पार्षद शामिल रहे.

सोशल मीडिया पर भी दिया संदेश

सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि आज अनंगपुर गांव में भारतीय जनता पार्टी सरकार के बुलडोजर के खिलाफ हुई महापंचायत. इस लड़ाई में हम सब मजबूती से अनंगपुर गांव के लोगों के साथ हैं. 1300 साल पुरानी विरासत को मिटाने की साज़िश के खिलाफ अब गांव-देहात एकजुट हैं. जब सब साथ होंगे, तो भारतीय जनता पार्टी सरकार को झुकना ही पड़ेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement