Haryana: जल्द अमीर बनने के लिए 9 साल के बच्चे की हत्या, 15 साल का आरोपी अरेस्ट

Sonipat: नौ साल के मासूम बच्चे की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक 15 साल के नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया नाबालिग आरोपी की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. वह जल्द से जल्द अमीर बनना चाहता था. इसके चलते उसने मासूम को किडनैप कर 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी, फिर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
अर्चित (फाइल-फोटो) अर्चित (फाइल-फोटो)

पवन राठी

  • सोनीपत ,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST

हरियाणा के सोनीपत में एक 9 साल के नाबालिग बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या का मामला सामने आया है. इस हत्या का आरोप 15 साल के एक नाबालिग लड़के पर लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसके घर की माली हालत बेहद खराब है और वह जल्द से जल्द अमीर बनना चाहता था. इसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया. 

Advertisement

बहालगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली टीडीआई एसपिनिया सोसाइटी के बेसमेंट में बनी पानी की टंकी में लहूलुहान हालत में एक 9 साल के बच्चे की लाश पड़ी मिली थी. बच्चे का अपहरण किया गया था फिर परिवार से 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. खुद को फंसता देख आरोपी ने बच्चे की हत्या कर दी थी. 

मासूम की हत्या के आरोप में 15 साल का लड़का अरेस्ट

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की रिकॉर्डिंग खंगाली. इसमें एक नाबालिग के साथ अर्चित आस-पास घूमता नजर आया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. 

पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया

Advertisement

इस मामले पर डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि अर्चित हत्याकांड में मुख्य आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की उम्र लगभग 15 साल है. उसके घर की हालात बेहद खराब है. वह जल्द से जल्द अमीर बनना चाहता था. इसलिए उसने मासूम का किडनैप कर उसके परिवार से फिरौती मांगीं थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement