पूरा देश आज रंगों के त्योहार होली पूरे हर्षोल्लास से मना रहा है. कहीं लोग एक-दूसरे पर रंग गुलाल उड़ा रहे हैं तो कहीं बच्चे आपस में पिचकारी की बौछारें एक-दूसरे पर मार रहे हैं. उज्जैन से लेकर वृंदावन तक रंगों की बहार देखी जा रही है. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे, वहां चुनावी रैली की और लोगों को संबोधित किया.