गुजरात में करीब 1,150 मदरसों का सर्वे कराया जा रहा है. इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ मदरसों में पहुंच रहे हैं और सर्वे कर रहे हैं. सरकार इस सर्वे के जरिए जानकारी जुटा रही है कि मदरसों में कितने गैर-मुस्लिम बच्चे पढ़ते हैं? मदरसों में कितने टीचर पढ़ाते हैं? उन्हें कितनी सैलरी दी जाती है और यह कहां से आती है? क्या ये बच्चे मदरसे के अलावा किसी स्कूल में भी पढ़ने जाते हैं.