कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और AICC के गुजरात के इंचार्ज डॉ रघु शर्मा से आजतक संवाददाता सुप्रिया भरद्वाज ने जब गुजरात के लोकसभा चुनाव से जुड़ा सवाल पुछा और कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस की क्या तैयारियां हैं तो उन्होंने कहा कि प्रभारी होने के बाद में गुजरात के दौरे पर था और पार्टी के लोगों से बात की है. सेल्स से लेकर मैनेजमेंट तक से बात की है और सबका मुआयना भी किया है. इस वीडियो में देखें कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ रघु शर्मा ने आगे और कहा? देखें वीडियो.