गुजरात के अमरेली जिले में एक रिहायशी इलाके में रात के समय दो शेर शिकार की तलाश में निकले. जब गांव के लोग सो रहे थे तब ये शेर जंगल से निकलकर गांव की गलियों में घूमने लगे. इस घटना ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के उपाय शुरू कर दिए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.