हनीट्रैप के जरिए युवक से ठगे 7.25 करोड़ रुपये, फिर ऑनलाइन गेम में आरोपी ने गंवाए 6 करोड़

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने हनीट्रैप मामले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि एक युवक को हनीट्रैप करके आरोपी ने 7.25 करोड़ रुपये वसूले, जिसमें से 6 करोड़ रुपए आरोपी ऑनलाइन गेमिंग में हार गया. दरअसल, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में एक युवक ने हनीट्रैप मामले में शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने हनीट्रैप मामले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि एक युवक को हनीट्रैप करके आरोपी ने 7.25 करोड़ रुपये वसूले, जिसमें से 6 करोड़ रुपए आरोपी ऑनलाइन गेमिंग में हार गया. आरोपी ने बाकी के 1.25 करोड़ में से 60 लाख सहआरोपी को दिए और 65 लाख रुपए में घर रिनोवेशन, पत्नी के लिए गहने, नई कार का डाउन पेमेंट और बकाया लोन की भरपाई की.

Advertisement

दरअसल, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में एक युवक ने हनीट्रैप मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने गिरीश पहेलानी, अंकित पटेल और एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. तीनों ने मिलकर युवक और उसकी महिला मित्र के साथ के व्हाट्सएप चैट, फोटो वायरल करके उसे बदनाम करने की धमकी दी थी. इसके बाद आरोपियों ने युवक से पहले 1.50 करोड़ फिर 5.25 करोड़ रुपये वसूले थे. इसी हनीट्रैप मामले में क्राइम ब्रांच ने गिरीश और अंकित को गिरफ्तार किया था. वहीं, महिला आरोपी फरार है.

ये भी पढ़ें- रशियन बताकर अफसर के रूम में भेज दी थी उज्बेकिस्तानी गर्ल, वो अंतरंग पल रिकॉर्ड कर ले गई

6 करोड़ रुपये ऑनलाइन तीन पत्ती गेम में हारा

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरीश और अंकित से पूछताछ की, तो पता चला कि युवक को हनीट्रैप की धमकी देकर गिरीश ने युवक से 7.25 करोड़ रुपये वसूले थे. इसमें से गिरीश 6 करोड़ रुपये ऑनलाइन तीन पत्ती गेम में हार गया. जबकि 60 लाख रुपये गिरीश ने आरोपी अंकित को दिए थे. 20 लाख रुपये के गहने खरीदे, 6 लाख रुपये नई कार का डाउन पेमेंट भरा, 10 लाख रुपये में घर रिनोवेट करवाया और 11 लाख रुपये का लोन जमा किया.

Advertisement

मामले में ACP ने कही ये बात

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एसीपी ने कहा, गिरीश और अंकित को हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद अब सट्टेबाजी की बात सामने आने पर दो और समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरीश और अंकित के साथ जो महिला इस हनीट्रैप में शामिल थी वह फरार है. हनीट्रेप से वसूले 7.25 करोड़ में से गिरीश 6 करोड़ रुपये ऑनलाइन तीन पत्ती गेम में हार गया. आरोपी गिरीश ने ऑनलाइन तीन पत्ती गेम के लिए एप्लीकेशन मनीष और प्रवीण के पास से हासिल की थी. आरोपी ऑनलाइन गेमिंग में 6 करोड़ रुपये हारे हैं, उसका हिसाब ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन में मौजूद है. गिरीश और एप्लीकेशन देने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ सट्टेबाजी की शिकायत दर्ज करके जांच शुरू की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement