एक्सीडेंट में चली गई बेटे की जान... परिजनों ने अंतिम संस्कार में साथ दफना दी उसकी फेवरेट बाइक

खेड़ा के उत्तरसंडा गांव में एक भावुक घटना सामने आई है. इसमें एक बाइक प्रेमी युवक को उसके परिवार द्वारा उसकी बाइक के साथ अंतिम विदाई दी गई. युवक की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. ऐसे में उसे उसकी पसंदीदा बाइक के साथ दफनाया गया.

Advertisement
 परिजनों ने लड़के के अंतिम संस्कार में साथ दफना दी उसकी फेवरेट बाइक परिजनों ने लड़के के अंतिम संस्कार में साथ दफना दी उसकी फेवरेट बाइक

हेताली शाह

  • खेड़ा,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

गुजरात में खेड़ा जिले के नडियाद के उत्तरसंडा गांव में एक भावुक घटना सामने आई है. इसमें एक बाइक प्रेमी युवक को उसके परिवार द्वारा उसकी बाइक के साथ अंतिम विदाई दी गई. दरअसल, युवक की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. अंतिम संस्कार करते हुए परिवार ने उसे उसकी पसंदीदा बाइक के साथ दफनाने का फैसला किया. परिवार ने ये निर्णय लिया ताकि वह जिस बाइक से प्यार करता था, वह हमेशा उसके पास रहे. इसके अलावा, उनकी पसंदीदा चीजें भी उनके साथ दफना दी गईं.

Advertisement

नडियाद के उत्तरसंडा गांव के ईसाई मोहल्ले के निवासी 18 साल के कृष परमार का एक्सीडेंट हो गया. वह अपनी रॉयल एन्फील्ड बाइक से जा रहा था, तभी गांव के पास उसकी बाइक एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बारह दिन तक इलाज चलने के बाद उनकी मृत्यु हो गई.

इलाज के दौरान उनकी मृत्यु से परिवार में गहरा शोक छा गया. परिवार ने भारी मन से उनका अंतिम संस्कार किया. उनके अंतिम संस्कार में उनकी बाइक और उनकी पसंदीदा चीजों को भी उनके साथ ही दफना दिया गया. परिवार ने उन्हें उनकी प्रिय बाइक के साथ भावनात्मक अंतिम विदाई दी.

गांव में परिवार के एक सदस्य से बात की तो पता चला की कृष को बाइक का शौक था. वह हमेशा बाइक चलाता था. उसे अपनी रॉयल एन्फील्ड बाइक बहुत पसंद थी. दुर्घटना के दिन वह इसी बाइक पर जा रहा था. हादसा हुआ और उसकी जान चली गई. उसकी बाइक हमेशा उसके पास रहे इसीलिये उसे उसके साथ ही दफनाया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement